National Pension System: सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स में घर बैठे चेक कर सकते हैं NPS बैलेंस, जानिए सारा प्रोसेस
National Pension System Balance Check: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक भारत सरकार की ओर से पेश की गई रिटायरमेंट बेनिफिट स्कीम है. इस स्कीम की मदद से रिटायरमेंट सब्सक्राइबर रेगुलर इनकम का फायदा उठा सकते हैं.
National Pension System Balance Check: नेशनल पेंशन सिस्टम इन्वेस्टमेंट का जरिया है, जिसकी मदद से सब्सक्राइबर रिटायरमेंट के बाद भी अपनी एक रेगुलर इनकम सुनिश्चित कर सकते हैं. इसके जरिए रिटायरमेंट फंड भी जुटाया जा सकता है और टैक्स सेविंग का फायदा भी मिलता है. इस अकाउंट में आपके पैसे इकट्ठे होते रहते हैं जो आगे जा कर एक बड़ी राशि में बदल जाते हैं. साथ ही यहां पैसा जमा करने पर टैक्स में छूट भी मिलती है. इसलिए इसे रिटायरमेंट फंड के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है. NPS में निवेशक को कम से कम 1000 रुपए जमा करने होते हैं. रिटायरमेंट के बाद खाते में MATURE हुए पैसे का 60% कैश में निकाल सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
आइए जानते हैं कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन एनपीएस बैलेंस चेक कर सकते हैं.
1. सबसे पहले NPS की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cra-nsdl.com/CRA/ पर जाएं.
2. इसके बाद आपको अपने NPS अकाउंट में लॉग इन करना है. जिसके लिए आपको यूजर आईडी की जगह अपना PRAN यानि कि परमानेंट अलॉटमेंट नंबर और उसका पासवर्ड दर्ज करना है.
3. इसके बाद आपको TRANSACTION STATMENT TAB को सिलेक्ट करना है.
4. इसके बाद आपको होल्डिंग स्टेटमेंट बटन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आप अपना NPS बैलेंस देख पाएंगे.
5. इसके बाद आप TRANSACTION स्टेटमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट कर सभी लेनदेन की जानकारी देख पाएंगे. किस समय आपने कितना पैसा जमा किया ऐसी सभी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.
10:28 AM IST