5 साल में ₹15 लाख की SUV कार खरीदने का है प्लान? SIP या PORD कहां जल्दी बनेगा फंड, रिस्क भी जान लें
SIP vs Post Office RD: अगर मार्केट के जोखिम को बिना उठाए रेग्युलर निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) एक बेहतर ऑप्शन हैं. दूसरी ओर, अगर आप बाजार का जोखिम उठा सकते हैं, तो SIP अच्छा विकल्प हो सकता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
SIP vs Post Office RD: हमेशा से ये बात कही जाती है कि निवेश शुरू करने से पहले अपना लक्ष्य तय कर लें. इसक मतलब कि आप बिना फाइनेंशियल लक्ष्य के लिए निवेश शुरू करना चाहते हैं, इसकी प्लानिंग पहले होनी चाहिए. ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि आप निवेश की रकम, रिस्क उठाने की क्षमता और अपनी जरूरत के मुताबिक फाइनेंशियल इन्स्ट्रूमेंट्स का आसानी से तय कर पाएंगे. जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर लंबी अवधि के लिए निवेश के कई ऑप्शन है. अगर मार्केट के जोखिम को बिना उठाए रेग्युलर निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) एक बेहतर ऑप्शन हैं. दूसरी ओर, अगर आप बाजार का जोखिम डायरेक्ट या इनडायरेक्ट उठा सकते हैं, तो निवेश के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का अच्छा विकल्प हो सकता है.
SIP: 5 साल में ₹15 लाख के लिए कितना मंथली निवेश
अगर आप बाजार के जोखिम को उठाने की क्षमता रखते हैं, तो म्यूचुअल फंड में निवेश का ऑप्शन चुन सकते हैं. म्यूचुअल फंड की स्कीम्स में 100 रुपये की SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है. लंबी अवधि में ज्यादातार स्कीम्स का औसतन रिटर्न सालाना 12 फीसदी रहा है. SIP की मदद से 5 साल में 15 लाख का फंड बनाया जा सकता है.
SIP Calculator के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में 6,000 रुपये मंथली SIP शुरू कर सकते हैं और औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न रहता है, तो 5 साल बाद आपको 4.95 लाख रुपये (करीब 5 लाख रुपये) मिल सकते हैं. इसमें आपका निवेश 3.60 लाख रुपये और 1.35 लाख का अनुमानित वेल्थ गेन होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
म्यूचुअल फंड SIP में वेल्थ गेन अनुमानित है. इसका मतलब कि इसमें रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है. आप म्यूचुअल फंड की जिस भी स्कीम में निवेश कर रहे हैं, बाजार के उतार-चढ़ाव का असर उसकी परफॉर्मेंस पर पड़ता है. यानी, यह निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. इसलिए इस बात का आकलन कर लें कि आप अपने फाइनेंशियल गोल को लेकर कितना रिस्क उठा सकते हैं.
Post Office RD: 5 साल में ₹15 लाख के लिए कितना मंथली निवेश
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (PORD) में 100 महीने मंथली से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. अभी डाक घर की RD पर 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर होती है.
पोस्ट ऑफिस आरडी में आप 5 साल में 15 लाख का फंड गारंटीड बना सकते हैं. Post Office RD Calculator के मुताबिक, अगर हर महीने आप 7500 रुपये का निवेश पोस्ट करते हैं, तो 5 साल में आपके पास 5.23 लाख रुपये का गारंटीड बन जाएगा. इसमें आपका निवेश 4.50 लाख रुपये होगा. जबकि ब्याज से इनकम करीब 73 हजार रुपये होगी. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश पर किसी तरह का जोखिम नहीं रहता है. इसमें पैसा बिलकुल सेफ और रिटर्न गारंटीड रहता है.
(डिस्क्लेमर: यहां एक कैलकुलेशन के आधार पर रिटर्न की गणना की गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले खुद पड़ताल करें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:51 PM IST