SBI का खास अकाउंट: मिलेंगे ये 11 खास फायदे, खुलवा सकते हैं ऑनलाइन; समझ लें पूरी डीटेल
SBI के मुताबिक, वेतनभोगी कर्मचारी यह अकाउंट खुलवा सकते हैं. बैंक के YONO अप्लीकेशन पर सैलरी पैकेज अकाउंट बिना ब्रांच गए वीडियो के जरिए कस्टमर पहचान प्रक्रिया पूरी कर खुलवा सकते हैं.
SBI Account
SBI Account
SBI में ग्राहकों को एक खास अकाउंट की सुविधा देती है. यह सुविधा सैलरी अकाउंट की. इसमें कस्टमर्स को कई ऐसे फायदे मिलते हैं, जो रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में नहीं मिलती है. जैसेकि, सैलरी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं होता है. इसका मतलब कि आप इसे जीरो बैंलेस अकाउंट की तरह ऑपरेट कर सकते हैं. मंथली एवरेज बैलेंस नहीं रखने पर भी पेनल्टी नहीं लगती है. इस तरह SBI में अगर आप सैलरी पैकेज अकाउंट (SBI Salary Package Account) खुलवाते हैं, तो ऐसी कई सुविधाएं मिलती हैं.
SBI Salary Account: 11 यूनिक फायदे और सुविधाएं
SBI ने अपनी वेबसाइट पर सैलरी अकाउंट से जुड़े FAQS में इस पर मिलने वाले यूनिक फायदे और सर्विसेज की जानकारी दी है. यहां हम कुछ फायदे बता रहे हैं.
- जीरो बैलेंस अकाउंट. मंथली एवरेज बैलेंस चार्ज नहीं
- ऑटो स्वीप फैसेलिटी (वैकल्पिक है)
- खास फायदों के साथ फ्री डेबिट कार्ड
- देश में SBI और अन्य बैंकों के ATMS से अनिलिमिटेड ट्रांजेक्शन की सुविधा
- डिमांड ड्रॉफ्ट जारी करने के लिए चार्ज से निजात
- प्रति माह 25 चेक लीव्स तक के मल्टी सिटी चेक के लिए कोई चार्ज नहीं
- ऑनलाइन RTGS/NEFT चार्ज से निजात
- कम्प्लिमेंट्री पर्सनल/एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर
- पर्सनल लोन, कार लोन और होम लोन्स पर ब्याज दरों में रियायत
- एलिजिबिलिटी के मुताबिक ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी
- एलिजिबिलिटी के मुताबिक सालाना लॉकर रेंटल चार्ज पर छूट
कैसे खुलेगा SBI Salary Account
SBI के मुताबिक, वेतनभोगी कर्मचारी यह अकाउंट खुलवा सकते हैं. बैंक के YONO अप्लीकेशन पर सैलरी पैकेज अकाउंट बिना ब्रांच गए वीडियो के जरिए कस्टमर पहचान प्रक्रिया पूरी कर खुलवा सकते हैं. इसके अलावा SBI की नजदीजी शाखा में जाकर भी यह अकाउंट खुलवा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:22 PM IST