International Girl Child Day: अपनी बिटिया के लिए थोड़ा-थोड़ा करके जोड़ें पूंजी, ये स्कीम्स देंगी लाखों का रिटर्न
सही निवेश करना हमारे लिए बहुत जरूरी है, लेकिन बात जब बच्चों के भविष्य की आती है तो यह बहुत अहम हो जाता है कि उनके लिए सही इन्वेस्टमेंट प्लानिंग की जाए. आज इंटरनेशन गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर हम कुछ ऐसी स्कीम्स पर नजर डाल रहे हैं, जो आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने में आपकी मदद करेंगे.
Representative Image. (Image Source: Pexels)
Representative Image. (Image Source: Pexels)
11 अक्टूबर को इंटरनेशन गर्ल चाइल्ड डे मनाया जाता है. अगर आप एक बच्ची या बच्चियों के पैरेंट हैं, तो उनका भविष्य सुरक्षित करने के मौके आप भी ढूंढते होंगे. आप अभी से उनके भविष्य में निवेश कर उनकी एजुकेशन, उनका करियर और उनकी शादी के लिए पैसे जुटा सकते हैं और अपने साथ-साथ उन्हें भी एक बेफिक्र, बेहतर लाइफ दे सकते हैं. अपने पैसों का सही निवेश करना हमारे लिए बहुत जरूरी है, लेकिन बात जब बच्चों के भविष्य की आती है तो यह बहुत अहम हो जाता है कि उनके लिए सही इन्वेस्टमेंट प्लानिंग की जाए. आज इंटरनेशन गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर हम कुछ ऐसी स्कीम्स पर नजर डाल रहे हैं, जो आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने में आपकी मदद करेंगे.
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana-SSY)
- बच्चियों की फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए यह एक सरकारी स्कीम है, जो कुछ दूसरी स्कीम से ज्यादा इंटरेस्ट रेट 7.6% पर आपको रिटर्न देती है, जोकि सालाना मिलता है.
- आप 10 साल से छोटी बेटी के लिए इसमें पैसे डाल सकते हैं. इसका पॉलिसी टर्म 18 या 21 साल में उसकी शादी तक (जो भी पहले हो) का है.
TRENDING NOW
- आप एनुअली इसमें मिनिमम 250 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.50 लाख तक का निवेश कर सकते हैं.
- एक परिवार में ज्यादा से ज्यादा 2 सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोले जा सकते हैं.
- इसमें इनकम टैक्स की 80C धारा के तहत रिबेट भी मिलता है.
- पॉलिसी में लॉक-इन पीरियड होता है. इसके मैच्योर हो जाने के बाद भी इंटरेस्ट मिलता रहता है. मैच्योरिटी पर गारंटीड बेनेफिट्स मिलते हैं.
- आप इसमें आंशिक तौर पर पैसे भी निकाल सकते हैं.
LIC कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy)
- यह LIC जीवन लक्ष्य प्लान को बच्चियों के लिए कस्टमाइज़्ड प्लान है. यह सेविंग्स प्लस प्रोटेक्शन प्लान है, जो आपकी बेटी के लिए अफोर्डेबल प्रीमियम पर एक मजबूत फाइनेंशियल फंड तैयार कर सकता है.
- यह एक तरह से मनी बैक प्लान और होल लाइफ प्लान है. यह आपकी बेटी के हायर एजुकेशन और उसकी शादी के लिए काम आ सकता है.
- मैच्योरिटी तक आपको हर साल 50,000 रुपये मिलते रहेंगे. मैच्योरिटी पीरियड 13 साल से 25 साल के बीच में आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं.
- इसमें आपकी बेटी को लाइफटाइम तक के लिए रिटर्न मिलता रहता है.
- अगर पॉलिसीहोल्डर की असमय मृत्यु हो जाती है, तो प्रीमियम माफ कर दिया जाता है और 10 लाख रुपये तुरंत डिपॉजिट कर दिए जाते हैं. इसके अलावा, मैच्योरिटी तक 10 पर्सेंट सम अश्योर्ड हर साल चुकाया जाता है.
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund )
- आप अपनी बच्ची के लिए भी पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं. यह बच्चों के लिए 15 साल के टेन्योर के साथ आता है. लॉन्ग टर्म में आपको इससे अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
- इसे कोई भी अपने नाम पर खुलवा सकता है. माइनर्स के नाम पर भी पीपीएफ खुलवाया जा सकता है.
- एक साल में मिनिमम 500 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है.
- इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत इसके जरिए 1.5 लाख तक टैक्स भी बचा सकते हैं.
- सालाना आपको इसपर 7.1% का रिटर्न मिलता है. आप यह अकाउंट यह सर्विस ऑफर कर रहे किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं.
- इसमें पूरा अमाउंट मैच्योरिटी के बाद ही विदड्रॉल किया जा सकता है. वहीं, अगर 50% अमाउंट विदड्रॉ करना हो तो इसके लिए अकाउंट का 6 सालों तक एक्टिव रहना जरूरी है.
06:48 PM IST