Investment Tips: आईटी सेक्टोरल फंड्स ने दिया औसतन 30% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने आपके लिए इन दो फंड्स को चुना
Investment Tips: फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि सेक्टोरल फंड के लिए सही टाइम पर एंट्री और एग्जिट जरूरी है. टेक्नोलॉजी सेक्टर ने तीन साल में औसतन 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट ने दो फंड का सजेशन दिया है.
Investment Tips: अगर आप म्यूचअल फंड के निवेशक हैं और अग्रेसिव रिटर्न चाहते हैं तो सेक्टोरल फंड स्कीम्स एक शानदार विकल्प है. इस फंड का पैसा एक ही सेक्टर की अलग-अलग कंपनियों में निवेश किया जाता है. उदाहरण के तौर पर टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, फार्मा, नैचुरल रिसोर्स जैसे सेक्टर्स की अलग-अलग कंपनियों में आपका पैसा निवेश किया जाता है. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम मनी गुरु में बात करते हुए क्रेडेन्स वेल्थ एडवायजर्स के सीईओ और फाउंडर कीर्तन शाह ने कहा कि अगर कोई सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो इसमें निवेश किया जा सकता है.
कम से कम 80 फीसदी खास सेक्टर में निवेश किया जाता है
सेक्टोरल निवेश के तहत 80% निवेश किसी एक सेक्टर में जरूरी रहता है. बाकी 20% डेट या हाइब्रिड सिक्योरिटी में निवेश किया जाता है. पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के लिए सेक्टोरल निवेश अच्छा तरीका है. हालांकि, इसमें रिस्क ज्यादा होता है. ऐसे में पहले कोर पोर्टफोलियो तैयार करें फिर सेक्टर निवेश की तरफ ध्यान दें. अपने कोर पोर्टफोलियो में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शामिल कर सकते हैं. सेक्टोरल फंड के लिए सही समय पर एंट्री और सही समय पर एग्जिट जरूरी होता है.
IT सेक्टोरल फंड का औसत रिटर्न शानदार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कीर्तन शाह ने कहा कि IT Sector का प्रदर्शन तीन साल में औसतन 30 फीसदी, पांच साल में 25 फीसदी और 7 साल में 17 फीदी का रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई निवेशक टेक्नोलॉजी सेक्टोरल फंड में निवेश करना चाहता है तो उनकी पसंद Tata Digital और ABSL Digital India है.
Tata Digital India Fund का रिटर्न
Tata Digital India Fund एक आईटी सेक्टोरल फंड है जिसने तीन साल में औसतन 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. NAV करीब 36 रुपए का है, जबकि फंड साइज 5888 करोड़ का है. तीन साल पहले अगर किसी ने 5000 रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो उसका नेट रिटर्न 2.56 लाख रुपए होता. निवेश की कुल राशि 1.8 लाख रुपए होती, जिसपर 42 फीसदी का रिटर्न मिलता.
ABSL Digital India का रिटर्न
ABSL Digital India यानी आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड ने तीन साल में औसतन 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. पांच साल का औसत रिटर्न 26 फीसदी के करीब है. इस फंड के लिए NAV 128 रुपए का है और फंड साइज 3035 करोड़ का है. अगर तीन साल पहले कोई 5000 रुपए की एसआई शुरू करता तो उसे कुल 2.53 लाख रुपए मिलते. निवेश की कुल राशि 1.8 लाख होती जिसपर उसे 41 फीसदी का नेट रिटर्न मिलता.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
03:25 PM IST