Investment Planning: नए साल में मुनाफे की करें प्लानिंग, बस वहीं नजर रखनी है जहां से बनेगा पैसा
Investment Planning: नए साल में मार्केट में निवेश के पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. आइए जानते हैं निवेश के लिए किन इवेंट्स पर रहेगी नजर.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Investment Planning: नए साल में आपको बनाना है एक बेहतरीन पोर्टफोलियो तो कुछ खास बातों का रखना होगा ख्याल. आपको सालभर में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण इवेंट्स को फॉलो करते हुए आपको अपने पोर्टफोलियो की प्लानिंग करनी चाहिए. ऐसा करने से नए साल में किसी भी तरह के बाजार में भी आप अपने लिए मुनाफा बना सके और बाजार के इस अनिश्चितता के बीच भी अपनी जगह बना सके. इसके लिए हमारे साथ रुंगटा सिक्योरिटीज के सीईओ हर्षवर्धन रुंगटा और कम्पलीट सर्किल कंसल्टेट्स के वेस्ट जोन हेड विकास पुरी हैं, जो आपको बताएंगे नए साल में निवेश के मंत्र.
2023 में कहां रहे नजर?
- बढ़ती महंगाई
- बढ़ती ब्याज दरें
- जियो-पॉलिटिकल टेंशन
- वैश्विक मंदी
2023 की क्या हो तैयारी?
- इमरजेंसी फंड
- इंश्योरेंस(लाइफ,हेल्थ)
- डेट फ्री जिंदगी
- एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी
नए साल का निवेश प्लान, किन इवेंट पर रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
इमरजेंसी,इंश्योरेंस की प्लानिंग
महंगाई प्रूफ निवेश की तैयारी
2023-आत्मनिर्भर निवेश#MoneyGuru में आज देखिए
2023 आत्मनिर्भर निवेश@rainaswati | @Harsh_Roongta https://t.co/ynMrSDYGOo
इमरजेंसी फंड कैसा हो?
- कम से कम 6 महीने का फंड
- लिक्विड फंड में जरूरत का पैसा रखें
- इमरजेंसी फंड में रिटर्न की चिंता न करें
- बैंक FD, अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में निवेश
इंश्योरेंस कितना हो?
- कम से कम ₹5 लाख की बेस पॉलिसी रखें
- पर्सनल एक्सीडेंट,क्रिटिकल इलनेस प्लान जोड़ें
- प्लान बढ़ाने के लिए टॉप-अप,सुपर टॉप सही
- फैमिली फ्लोटर में परिवार के सदस्यों को शामिल करें
- टर्म प्लान आय का कम से कम 30 गुना रखें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कर्ज का मर्ज दूर करें
- बढ़ती ब्याज दरों के दौर में कर्ज हुआ महंगा
- 1 साल में ही होम लोन 6.5% से बढ़कर 8.5% हुआ
- EMI के आगे और बढ़ने के आसार
- बोनस, एकमुश्त रकम आने पर लोन प्री-पे कर दें
- पर्सनल लोन लिया है तो पहले चुकाएं
- हर साल एक अतिरिक्त EMI देने की कोशिश करें
इक्विटी में स्ट्रैटेजी
- 50% लार्जकैप,30% मिडकैप,20% वैल्यू ओरिएंटेड स्कीम में रखें
- इक्विटी में SIP या STP के जरिए निवेश करें
- बाजार की गिरावट में चालू SIP को न रोकें
- गिरते बाजार में SIP से रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा
हर्षवर्धन के पसंदीदा इक्विटी फंड
- ABSL Nifty50 Equal Wt. Index Fund
- HDFC S&P BSE Sensex Index Fund
- Kotak Emerging Equity Fund
- Nippon Ind. Nifty Midcap150 Index Fund
- ICICI Value Discovery Fund
डेट में स्ट्रैटेजी
- ऊंची दरों पर निवेश का अच्छा मौका
- अभी टारगेट मैच्योरिटी फंड में निवेश करें
- TMF-ऊंची ब्याज दर पर निवेश लॉक-इन करने का मौका
- रेगुलर कैश फ्लो की जरूरत नहीं तो TMF अच्छा विकल्प
हर्षवर्धन के पसंदीदा डेट फंड
Tata Nifty SDL Plus AAA PSU Bond Dec 2027 60:40 Index
विकास के पसंदीदा डेट फंड
- ICICI Pru. Floating Interest Fund
- Tata Floating rate Fund
- IDFC Floating rate Fund
गोल्ड में निवेश
- 2023 सोने से अच्छी कमाई कर सकते हैं
- सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ेगी
- 10-15% सोने में निवेश कर सकते हैं
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड,गोल्ड ETF,गोल्ड फंड विकल्प
07:56 PM IST