अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो ये कोई मुश्किल काम नहीं है. आप भी करोड़पति बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको किसी ऐसी जगह पर निवेश करना होगा, जहां आपको अच्‍छा खासा रिटर्न मिल सके. आज के समय में म्‍यूचुअल फंड को इस मामले में काफी अच्‍छी स्‍कीम माना जाता है. वैसे तो ये मार्केट लिंक्‍ड स्‍कीम है, इसलिए इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती. लेकिन एक्‍सपर्ट्स इसका औसतन रिटर्न  12 फीसदी मानते हैं जो किसी भी अन्‍य स्‍कीम की तुलना में काफी अच्‍छा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे समय में इस स्‍कीम के जरिए मोटा पैसा जोड़ा जा सकता है क्‍योंकि इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग के चलते जोखिम भी कम हो जाता है. अगर आप भी इस स्‍कीम के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं तो SIP के जरिए इसमें निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने एक निश्चित राशि को निवेश करना होगा. हर महीने छोटी सी बचत करके भी आप खुद को आसानी से करोड़पति बना सकते हैं. जानिए कैसे- 

ऐसे जुड़ेंगे ₹1,05,89,741

अगर आप हर रोजाना 100 रुपए की भी बचत कर लेते हैं तो आसानी से खुद को करोड़पति बना सकते हैं और बुढ़ापा सिक्‍योर कर सकते हैं. रोजाना 100 रुपए बचाकर आप एक महीने में 3000 रुपए बचाएंगे. इस रकम को आप SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड में लगाना है. इस इन्‍वेस्‍टमेंट को लगातार 30 सालों तक जारी रखना है. 

SIP कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 30 सालों में आप कुल 10,80,000 रुपए का निवेश करेंगे, जबकि 12 फीसदी के हिसाब से आपको 95,09,741 रुपए सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. ऐसे में 30 साल बाद आप 1,05,89,741 रुपए के मालिक होंगे. वहीं अगर रिटर्न 12 फीसदी की बजाय 15 फीसदी रहा तो आपको 2,10,29,462 रुपए मिलेंगे.

15,000 रुपए कमाने वाले भी बचा सकते हैं 3,000

आज के समय में 3,000 रुपए इतनी बड़ी रकम नहीं है, जिसे बचाया नहीं जा सके. फाइनेंशियल रूल कहता है कि आपको अपनी आमदनी का कम से कम 20 फीसदी बचाकर निवेश करना चाहिए. अगर आप 15,000 रुपए महीने भी कमाते हैं, तो उसका 20 फीसदी 3,000 रुपए हुआ. ऐसे में आपको इतनी रकम तो हर हाल में निवेश करनी ही चाहिए. समय के साथ आपकी आमदनी बढ़ेगी और ऐसे में आपके लिए 3,000 रुपए महीने SIP के लिए निकालना बहुत मुश्किल नहीं होगा. आमदनी बढ़ने के बाद आप एसआईपी को जारी रखते हुए निवेश के दूसरे ऑप्‍शन भी आसानी से चुन सकते हैं और अपने भविष्‍य को सुरक्षित बना सकते हैं.