LIC की दमदार स्कीम-10 लाख के निवेश पर जिंदगीभर मिलेंगे 58,950 रुपए सालाना, मौज से कटेगा बुढ़ापा..जानिए डीटेल्स!
अगर आप किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं, जिसमें आपको मोटी रकम पेंशन के रूप में मिलती रहे, तो आप एलआईसी की सरल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं. यहां जानिए इसमें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.
LIC Saral Pension Plan: बुढ़ापे में सबसे बड़ा सहारा पैसे को माना जाता है. इसकी वजह है कि आपका शरीर बहुत मेहनत करके पैसा कमाने की स्थिति में नहीं रहता है. ऐसे में आपके पास अगर भरपूर पैसा हो, तो आपकी जरूरतें बिना किसी रुकावट के पूरी होती रहेंगी और आपको किसी पर निर्भर भी नहीं होना पड़ेगा. यही वजह है कि आज के समय में लोग काफी पहले से रिटायरमेंट प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं और ऐसी योजनाओं में निवेश करते हैं, जहां से उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सके.
अगर आप भी ऐसी किसी स्कीम की तलाश में हैं, तो एलआईसी का सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) आपके लिए काफी काम का हो सकता है. इस प्लान में आपका निवेश सुरक्षित रहेगा, साथ ही आपको जिंदगीभर पेंशन का लाभ मिलेगा. खास बात ये है कि इसमें पेंशन लेने के लिए आपको 60 साल की उम्र का इंतजार नहीं करना होगा. आप 40 की उम्र से ही पेंशन का फायदा ले सकते हैं.
जानिए सरल पेंशन प्लान
एलआईसी का सरल पेंशन प्लान एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है. आपको इसमें पॉलिसी लेने के साथ ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. इस स्कीम के तहत पॉलिसी खरीदते वक्त सिर्फ आपको केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. प्रीमियम के भुगतान के बाद से ही पॉलिसीहोल्डर को पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है और जितनी पेंशन पहली बार मिलती है, उतनी ही जीवनभर मिलती रहती है. अगर पॉलिसी खरीदने वाले की किसी कारण मृत्यु हो जाए तो उसकी जमा रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाती है.
दो तरह से ले सकते हैं इसका फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सरल पेंशन प्लान का फायदा दो तरह से लिया जा सकता है. पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ. सिंगल लाइफ में जब तक पॉलिसी धारक जीवित रहेगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी. मृत्यु के बाद नॉमिनी को निवेश की रकम लौटा दी जाएगी. वहीं जॉइंट लाइफ पति-पत्नी दोनों को कवर करता है. इसमें प्राइमरी पॉलिसीधारक के जीवित रहने तक उसको पेंशन दी जाती है. मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को पेंशन का लाभ मिलता है. दोनों की मृत्यु होने पर जमा राशि नॉमिनी को दे दी जाती है.
कितनी मिलेगी पेंशन
सरल पेंशन योजना के तहत आप 1000 रुपए मासिक पेंशन ले सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. ये पेंशन आपके निवेश की हुई राशि पर निर्भर करती है. पेंशन के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक पेंशन का विकल्प मिलता है. आप जिस विकल्प को चुनेंगे, उस हिसाब से आपको पेंशन दी जाएगी. एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक अगर आप इसमें 60 साल की उम्र पर 10 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 58950 रुपए सालाना मिलेंगे. वहीं जॉइंट लाइफ प्लान लेने पर 58250 रुपए सालाना मिलेंगे. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं.
40 साल की उम्र से ले सकते हैं फायदा
इस स्कीम में आपको पेंशन लेने के लिए रिटायरमेंट का इंतजार नहीं करना है. आप इसमें 40 साल से लेकर 80 साल तक की उम्र में कभी भी निवेश कर सकते हैं. अगर आप सरल पेंशन स्कीम में 40 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो उसी उम्र से आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाती है, जो जीवनभर मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लोन की भी सुविधा
एलआईसी के इस प्लान में आपको लोन की भी सुविधा मिलती है. प्लान को खरीदने के 6 महीने बाद से आपको लोन की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी. किसी एमरजेंसी की स्थिति में अगर आप पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते हैं, तो छह महीने बाद आपको ये सुविधा भी मिल जाती है.
08:50 AM IST