नई कार खरीदने पर बचेगा पैसा? एक्सपर्ट से जानिए मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम पर कैसे होगी सेविंग्स
एक्सपर्ट का कहना है कि नई कार खरीदते समय मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम पर सेविंग्स की जा सकती है. प्रीमियम की लागत को कम करने के लिए ऑनलााइन खरीदारी के अलावा कई एड ऑन चुन सकते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
How to save money while buying new car: कोरोना महामारी के बाद ऑटो कंपनियों के सेल्स में अच्छी खासी रिकवरी देखने को मिल रही है. कारों की बिक्री ने काफी रफ्तार पकड़ ली है. सितंबर 2022 में 3.5 लाख से ज्यादा की रिकॉर्ड मंथली सेल्स हुई. फेस्टिव सीजन में जमकर करें बिकीं. अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आपके पास ज्यादा सेविंग्स का ऑप्शन है. एक्सपर्ट का कहना है कि नई कार खरीदते समय मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम पर सेविंग्स की जा सकती है. प्रीमियम की लागत को कम करने के लिए ऑनलााइन खरीदारी के अलावा कई एड ऑन चुन सकते हैं.
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के हेड (मोटर इंश्योरेंस रिन्युल्स) अश्विनी दुबे का कहना है, अगर आप अपनी और कार की सेफ्टी चाहते हैं, तो कार इंश्योरेंस खरीदना जरूरी है. आपको इंश्योरेंस लेने से पहले अच्छी तरह प्रीमियम और सर्विसेज को कम्पेयर कर लेना चाहिए. इंश्योरेंस हमेशा ऑनलाइन खरीदना चाहिए. इसके अलावा फैमिली फ्लोटर प्लान, पेज एज यू ड्राइव, पे-हाउ-ड्राइव जैसे एड ऑन को चुनकर आप अपने कार इंश्योरेंस प्रीमियम की लागत को कम कर सकते है.
'पेज एज यू ड्राइव' इंश्योरेंस का ऑप्शन
अश्विनी दुबे का कहना है, पे ऐज़ यू ड्राइव" (PAYD) एक नया कॉन्सेप्ट है, जिसे IRDAI की ओर से 2020 में महामारी के दौरान एक रेगुलेटरी सैंडबॉक्स पॉलिसी के रूप में लॉन्च किया गया था. PAYD कार इंश्योरेंस मॉडल एक यूज्ड बेस्ड कॉन्सेप्ट है, जिसमें पॉलिसीधारक को एक बाइंडिग थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी मिलती है, लेकिन सेल्फ डिप्रिसिएशन कम्पोनेंट कार के यूजेज पर निर्भर करता है. हाल में, इस मॉडल को रेगुलेटरी बॉडी ने एक ऐड-ऑन के रूप में बाजार में लॉन्च किया गया था ताकि कंज्यूमर्स को प्रीमियम पर बचत करने में मदद मिल सके.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसमें ट्रैकिंग डिवाइस या मोबाइल ऐप के साथ, किलोमीटर में तय की गई दूरी को ट्रैक करना और उस पर प्रीमियम तय किया जाता है. इसमें बीमा कंपनी ऐसी पॉलिसियां भी ऑफर करती है, जिसमें आप अपना इंश्योरेंस उन दिनों में बंद कर सकते हैं जब आप अपना कार नहीं चला रहे हैं. यह ऑप्शन उन लोगों के लिए बेहतर है, जो अभी भी रिमोट सेट-अप या हाइब्रिड मॉडल में काम कर रहे हैं, या जो अक्सर ड्राइव नहीं करते हैं.
पे हाउ-यू-ड्राइव एड-ऑन ऑप्शन
कुछ समय पहले तक, नो-क्लेम बोनस के अलावा अच्छी ड्राइविंग को रिवॉर्ड देने की कोई व्यवस्था नहीं थी. IRDAI ने हाल ही में पे-हाउ-यू-ड्राइव मॉडल लॉन्च किया है, जो ड्राइविंग की आदतों और प्रोफाइल को ट्रैक करता है और उन्हें अच्छी ड्राइविंग के लिए प्रीमियम पर छूट के साथ रिवॉर्ड देता है. इसलिए, कोई व्यक्ति जो नियमों का पालन करता है और सावधानी से ड्राइव करता है, उसे दूसरों के मुकाबले कम प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
फैमिली-फ्लोटर पॉलिसी
देश में कई ऐसे परिवार है, जहां हर मेम्बर के पास अलग-अलग कार है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि वे सभी एक ही बार में इस्तेमाल की जा रही हैं. अक्सर, लोग लंबी दूरी की यात्राओं के लिए एक बड़ी एसयूवी रिजर्व करते हैं. डेली ट्रैवल के लिए छोटी कारों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे मामले में, आपको सभी के लिए पूरे साल स्टैंडर्ड प्रीमियम का भुगतान करने की जरूरत नहीं है. आप केवल एक फैमिली फ्लोटर प्लान का ऑप्शन चुन सकते हैं, जहां आपके सभी कारों का एक सिंगल अम्ब्रेला प्लान के तहत इंश्योरेंस किया जाएगा और प्रीमियम अपने आप कम हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डिडक्टिबल्स पर विचार करें
एक्सपर्ट का कहना है, मोटर इंश्योरेंस में डिडक्टिबल्स, जिन्हें वॉलेंट्री डिडक्शंस के रूप में भी जाना जाता है, वे आउट-ऑफ-पॉकेट लागत हैं, जो बीमाधारक क्लेम के समय चुकाते हैं. डिडक्टिबल्स को सावधानी से और आपके जोखिम प्रोफ़ाइल के मुताबिक चुनना चाहिए. जैसेकि, अगर आप डिडक्टिबल्स को जीरो रखते हैं, तो आपको पूरी क्लेम राशि बिना जेब से भुगतान किए मिलेगी. लेकिन आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा. दूसरी ओर, अगर आप एक कॉन्फिडेंट ड्राइवर हैं, जिसके क्लेम करने की संभावना कम है, तो आप ज्यादा डिडक्टिबल्स चुन सकते हैं और प्रीमियम पर सेविंग्स कर सकते हैं. हालांकि, आपको यह ध्यान रखना होगा कि 1000 रुपये अनिवार्य डिडक्टिबल्स है, भले ही आप वॉलेंट्री डिडक्टिबल्स को शून्य के रूप में चुनते हैं.
नो-क्लेम बोनस का उठाए फायदा
उनका कहना है, नो-क्लेम बोनस (NCB) प्रीमियम लागत में कटौती करने का सबसे लोकप्रिय तरीका है. यह एक बोनस है, जो एक इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसीधारक को उनकी कार की अच्छी देखभाल के लिए देती है. इसका मतलब है कि प्रत्येक नो क्लेम ईयर के लिए, बीमाधारक इंश्योरेंस खरीदने या रिन्यू करने पर आकर्षक छूट या कम प्रीमियम हासिल कर पैसे बचा सकता है. जैसेकि, अगर कोई क्लेम दायर नहीं किया गया है, तो आप पहले साल में 20% तक की कटौती, दो साल के बाद 25% छूट, तीन साल के बाद 35% छूट और चार साल बाद 45% छूट के लिए एलिजिबल हैं.
12:15 PM IST