Insurance Coverage for Financial Freedom: देश के 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी को फाइनेंशियल सिक्‍युरिटी का आकलन और मूल्‍यांकन जरूर करना चाहिए. फाइनेंशियल फ्रीडम का स्‍टैंडर्ड हर व्‍यक्ति के लिए अलग-अलग  हो सकता है. जैसेक‍ि, बच्‍चों की एजुकेशन, वेल्‍दी रिटायरमेंट और फैमिली फ्यूचर के लिए पर्याप्‍त कॉपर्स बनाना. इसमें यह ध्‍यान देने वाली बात है क‍ि बिना पर्याप्‍त इंश्‍योरेंस कवरेज के सही मायने में फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल नहीं की जा सकती है. इंश्‍योरेंस सेक्‍टर के एक्‍सपर्ट और पॉलिसी बाजार के को-फाउंडर तरुण माथुर ने बताया क‍ि कैसे अलग-अलग इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट आपको फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने में मददगार हो सकते हैं. 

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेडिकल कॉस्‍ट 14% की दर से तेजी से बढ़ रही है, और लोगों की अलग-अलग हेल्‍थ चेकअप केब चलते फाइनेंशियल स्‍ट्रेस का सामना करना पड़ सकता है.  कॉर्पोरेट हेल्‍थ पॉलिसियों में रूम रेंट की भी एक लिमिट होती है, इसलिए अगर लागत ज्‍यादा है, तो आपको अतिरिक्त राशि का भुगतान स्वयं करना होगा. इसके अलावा, अस्पतालों का नेटवर्क जहां आप कैशलेस सेवाओं का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, अक्सर सीमित होता है. साथ ही इन पॉलिसियां में ओल्‍ड ऐज पैरेंट्स के लिए पर्याप्त कवरेज नहीं मिलता है, जिन्‍हें ज्‍यादा मेडिकल केयर की जरूरत होती है. इसीलिए हमेशा कॉर्पोरेट कवरेज में एक इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूरी शामिल करनी चाहिए. इस तरह की पॉलिसी में कई बेनेफ‍िट मिलते हैं. 

टर्म लाइफ इंश्योरेंस

टर्म इंश्योरेंस एक काफी अहम प्रोडक्‍ट है.  इससे यह सुनिश्चित होता है कि अगर आपको कुछ होता है तो आपके डिपेंडेंट फाइनेंशियली सेक्‍योर  हैं. अपनी जरूरत के आधार पर अलग-अलग तरह के के टर्म प्लान में से किसी को चुन सकते हैं. प्‍योर टर्म प्‍लान अफोर्डेबल रेट पर 1 करोड़ से 5 करोड़ तक का कवरेज देता हैं, जो उन्हें एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. इसके अलावा, रिटर्न ऑफ प्रीमियम (टीआरओपी) के साथ टर्म प्लान भी हैं, जो पॉलिसी मैच्योर होने पर आपके द्वारा भुगतान किया गया प्रीमियम वापस कर देते हैं, हालांकि ये प्लान रेगुलर प्लान से दोगुना महंगे होते हैं.  कुछ स्‍कीम्‍स, जिन्हें "बिना लागत के रिटर्न ऑफ प्रीमियम" पॉलिसी कहा जाता है, एक बार एग्जिट का ऑप्‍शन देती है. इनमें भुगतान किया गया प्रीमियम वापस मिल जाता है और इनकी लागत रेगुलर स्‍कीम्‍स की तरह होती है.  

इनवेस्टमेंट कम इंश्योरेंस प्‍लान

इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍कीम्‍स आपके बच्चे की एजुकेशन, खुशहाल रिटायरमेंट के दिनों के लिए पैसे जोड़ने जैसे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए होती हैं. इनमें कई स्‍कीम्‍स हैं. 

यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी

यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो जोखिम लेने से क्षमता रखते हैं. जब बाज़ार अच्छा प्रदर्शन कर रहा होता है, तो ये योजनाएं अक्सर बहुत ज्‍यादा रिटर्न देती हैं, जो कभी-कभी निवेश किए गए पैसे पर 12-15% तक भी होता है.  निवेशक अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर यूलिप के अंदर अलग-अलग तरह के निवेशों जैसे डेट, इक्विटी या हाइब्रिड में अपना पैसा लगाने का विकल्प चुन सकते हैं. इसके अलावा इन स्‍कीम्‍स के प्रीमियम पर 2.5 लाख रुपये तक सालाना टैक्स बेनिफिट भी होता है. 

गारंटीड रिटर्न स्‍कीम्‍स

नए जमाने की गारंटीड रिटर्न योजनाएं 7-7.5% तक का रिटर्न देती हैं जो बढ़ती महंगाई को मात दे सकती हैं. ये रिटर्न 5 लाख रुपये तक के वार्षिक प्रीमियम पर टैक्स फ्री हैं. जैसेक‍ि आप इन योजनाओं में 5 साल के लिए प्रति माह 20,000 रुपये का निवेश करते हैं, 5 साल के अंत तक आप 12 लाख रुपये का निवेश कर चुके होंगे. अब, 10वें वर्ष में, आप 20.5 लाख रुपये के फंड की उम्मीद कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि आप अपने निवेश पर 8 लाख से अधिक का लाभ कमा सकते हैं. आप हर महीने 40,000 रुपये का निवेश भी कर सकते हैं और लगभग 17 लाख रुपये के लाभ के पात्र होंगे, और फिर भी टैक्स फ्री लिमिट के दायरे में रहेंगे. 

एनुअटी प्लान

          

अगर आप टेंशन फ्री रिटायरमेंट लाइफ चाहते हैं, तो एनुअटी प्लान्स में निवेश अच्‍छा आप्‍शन हो सकता है. रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए एनुअटी प्लान एक अच्छा विकल्प हैं क्योंकि यह फ्लेक्सिबिलिटी और सुरक्षा प्रदान करती है. अगर आप अपनी इनकम तुरंत शुरू करना चाहते है तो आप इमिडिएट एनुअटी या फिर अगर बाद में हासिल करना चाहते है तो डिफर्ड एनुअटी को चुन सकते हैं. इसके अलावा, ये एकमुश्त या रेगुलर पेमेंट वेरिएंट में आते हैं, जो गारंटीड रिटर्न की पेशकश करते हुए उन्हें अविश्वसनीय रूप से फ्लेक्सिबल बनाता है.