Budget 2023: बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी, इनकम टैक्स में राहत, GST छूट की मांग
Budget 2023: आम बजट से पहले कुछ गैर सरकारी संगठनों (NGOs) ने देश की बुजुर्ग आबादी की बेहतरी के लिए कदम उठाने के सुझाव दिए हैं. इनमें Old Age Pension में बढ़ोतरी, इनकम टैक्स में अतिरिक्त राहत और बड़ी उम्र के लोगों द्वारा बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों पर GST की छूट के उपाय शामिल है.
वृद्धावस्था पेंशन 3000 रुपये प्रति माह किया जाए. (File Photo)
वृद्धावस्था पेंशन 3000 रुपये प्रति माह किया जाए. (File Photo)
Budget 2023: आम बजट से पहले कुछ गैर सरकारी संगठनों (NGOs) ने देश की बुजुर्ग आबादी की बेहतरी के लिए कदम उठाने के सुझाव दिए हैं. इनमें वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) में बढ़ोतरी, इनकम टैक्स (Income Tax) में अतिरिक्त राहत और बड़ी उम्र के लोगों द्वारा बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की छूट के उपाय शामिल है. एनजीओ एजवेल फाउंडेशन (Agewell Foundation) ने कहा कि पुरानी और युवा पीढ़ी के बीच बढ़ता अंतर, लंबे जीवनकाल के आलोक में बुजुर्गों की जीवनशैली में आए बदलाव के मद्देनजर बजट में उनके अनुकूल प्रावधान किए जाने चाहिए.
फाउंडेशन ने बयान में कहा कि बड़ी संख्या में रिटायर्ड लोगों को लगातार सक्रिय रखने के लिए उनके साथ जुड़ाव जरूरी है. फाउंडेशन ने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) और अन्य हितधारकों से अगले बजट को अंतिम रूप देते समय उसकी सिफारिशों और सुझावों पर गौर करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- 6 दिनों की ट्रेनिंग का कमाल! बंजर जमीन से उगा लिए पैसा, सिर्फ 3 हजार खर्च कर कमा लिया ₹2.5 लाख
वृद्धावस्था पेंशन 3000 रुपये प्रति माह किया जाए
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बयान में कहा गया है कि वृद्धावस्था पेंशन को मौजूदा महंगाई के अनुसार संशोधित किया जाना चाहिए. बयान में कहा गया है, मासिक वृद्धावस्था पेंशन में केंद्र सरकार का वर्तमान हिस्सा प्रत्येक पात्र बुजुर्ग व्यक्ति के लिए प्रति माह 3,000 रुपये तक बढ़ाया जाना चाहिए. राज्य सरकार को भी अपने हिस्से को इसी के अनुसार संशोधित करने की सलाह दी जानी चाहिए.
इसके अलावा फाउंडेशन ने वित्तीय सुरक्षा उपायों के तहत बुजुर्गों के लिए बैंक, डाकघर (post office) और अन्य डिपॉजिट व इन्वेस्टमेंट स्कीम्स पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की मांग की. इसमें कहा गया है कि इनकम टैक्स में खासतौर पर बुजुर्गों के लिए और राहत दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Budget 2023: निवेशकों के लिए बड़ी खबर, बजट में टैक्स छूट का मिलेगा एक और विकल्प, DLSS का ऐलान संभव
मेडिक्लेम कंसल्टेशन फीस पर GST छूट की मांग
NGO ने बुजुर्गों द्वारा अक्सर उपयोग की जाने वाली सेवाओं और उत्पादों जैसे ऑडिट डायपर (audit diapers), दवाएं, व्हीलचेयर और वॉकर जैसे स्वास्थ्य संबंधी उपकरण, 70 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों के रोगियों के अस्पताल में भर्ती, मेडिक्लेम पॉलिसी और मेडिकल कंसल्टेशन फीस पर GST छूट की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: अपनी जेब से ₹2 लाख लगाकर शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई, जानिए पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:13 PM IST