ITR Filing पोर्टल पर आ रही हैं दिक्कतें, तो क्या आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाई जा सकती है? सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
ITR Filing की लास्ट डेट 31 जुलाई तेजी से नजदीक आ रही है. लोग भी तेजी से अपने इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल कर रहे हैं.
ITR Filing की लास्ट डेट 31 जुलाई तेजी से नजदीक आ रही है. लोग भी तेजी से अपने इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल कर रहे हैं. 14 जुलाई 2024 तक करीब 2.7 करोड़ लोग अपना आईटीआर फाइल भी कर चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 13 फीसदी अधिक है. 13 जुलाई को 13 लाख से भी अधिक लोगों ने आईटीआर फाइल किया और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, बहुत सारे लोग आईटीआर फाइल करने में दिक्कत का सामना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कई शिकायतें देखने को मिल रही हैं, जिनमें बताया गया है कि इनकम टैक्स पोर्टल पर कुछ दिक्कतें आ रही हैं. इसके चलते अधिकतर लोग मांग कर रहे हैं कि इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से आगे बढ़ाना चाहिए. कई चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन भी आखिरी तारीख को बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. कुछ ने तो इस बारे में आयकर विभाग को सूचित करते हुए अपनी बात भी रखना शुरू कर दिया है.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आयकर विभाग को इनकम टैक्स पोर्टल पर आने वाली कई दिक्कतों को लेकर आगाह भी किया है.
Concerns in relation to Form 26AS/TIS/AIS and in e-filing the ITR Forms raised to @IncomeTaxIndia department by the direct tax committee of @theicai pic.twitter.com/3fbdsgBO3t
— CA. (Dr). ROHIT RUWATIA AGARWAL 🇮🇳 (@ruwatiaofficial) July 12, 2024
किस-किस तरह की आ रही हैं दिक्कतें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आयकर विभाग की वेबसाइट पर 26AS/AIS/TIS जैसे फॉर्म को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही हैं. लोगों को TIS में रेस्पॉन्स अपडेट होने में देरी देखने को मिल रही है. पोर्टल पर अलग-अलग तरह के टेक्निकल ग्लिच अलग से परेशान कर रहे हैं. पहले से भरे हुए डेटा में मिसमैच देखने को मिल रहा है. कई बार आईटीआर फाइल करने के दौरान लोगों को एरर के मैसेज भी आ रहे हैं. ओटीपी ऑथेंटिकेशन में दिक्कतें देखने को मिल रही हैं.
सोशल मीडिया पर उठ रही मांग
सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग आखिरी तारीख बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. देखिए कुछ लोगों की पोस्ट, वह क्या कह रहे हैं. एक सीए ने तो कहा है कि टैक्स एसोसिएशन आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
Tax Association demands to Extend the Last Date of ITR for FY 2023-24
— Pratibha Goyal (@PratibhaGoyal) July 15, 2024
एक यूजर ने तो इनकम टैक्स की वेबसाइट ना चलने को लेकर एक प्रिंट शॉट शेयर करते हुए आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग की है.
Dear @nsitharaman @IncomeTaxIndia
— ⚔️ Orivium (@Far_Right_Move) July 10, 2024
Request to extend Last date of ITR filling or please improve income tax website
Old was Gold
New is trash@CAChirag pic.twitter.com/3Pmnji8bTv
Why is the ITR portal not working? People are facing problems in filing ITR. Please extend the last date for filing ITR to 31st July. Thank you. @IncomeTaxIndia @nsitharaman @abhishekrajaram @IncomeTaxUPWest
— Anas Ali (@AnasaliSrk) July 15, 2024
तो क्या बढ़ेगी आखिरी तारीख?
अब एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि इनकम टैक्स पोर्टल पर इतनी सारी दिक्कतें आ रही हैं तो क्या आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाई जाएगी? इस पर अभी से कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है, क्योंकि तारीख बढ़ाना या ना बढ़ाना आयकर विभाग तय करता है. अगर आखिरी तारीख तक भी बहुत ही कम लोग आयकर रिटर्न फाइल करते हैं तो इसे बढ़ाया जा सकता है, वरना नहीं. वैसे अभी तक के आंकड़े तो दिखाते हैं कि आयकर रिटर्न इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक फाइल हुआ है, जो इस ओर इशारा करता है कि आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख शायद ना बढ़े.
03:07 PM IST