रिफंड तो भूल ही जाओ, रद्द भी हो जाता है Income tax रिटर्न? ये 5 गलतियां पड़ जाती हैं भारी
Written By: शुभम् शुक्ला
Mon, Jul 29, 2024 03:13 PM IST
ITR filing deadline: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन पास है. वित्त वर्ष 2023-24 (असेसमेंट ईयर 2024-25) के लिए बिना पेनाल्टी के आयकर रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. ऐसे में अगर आपने रिटर्न नहीं भरा है तो समय से भर दें. लेकिन, सावधानी रखें, अगर जरा सी भी गलती हुई तो रिटर्न फॉर्म रद्द भी हो सकता है.