1-2 नहीं, 46 जगह से आपकी कमाई की कुंडली निकालता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, चूक गए तो CA भी नहीं बचा पाएगा!
Written By: शुभम् शुक्ला
Thu, Jul 11, 2024 07:44 AM IST
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. रिटर्न भरने के लिए कई तरह के डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है. ज्यादातर डॉक्युमेंट्स आपको पता होते हैं. कमाई के हिसाब से आपको सरकार को पूरी जानकारी देनी होती है. अगर रिटर्न फाइल करते हुए आप सही जानकारी सरकार को देने से चूक गए तो कोई CA भी आपको नहीं बचा पाएगा. क्योंकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 1 या दो जगह से नहीं बल्कि 46 जगह से आपकी कमाई की पूरी जानकारी इकट्ठा करता है. जानिए वो कौन से 46 जानकारियां हैं, जो आपकी कमाई का सारा हिसाब रखती हैं.