Budget 2023 Expectation LIVE: ग्रोथ पर फोकस, टैक्स कटौती की आस, किस-किस को खुश करेंगी वित्त मंत्री? जानें बजट अपडेट्स
01:58 PM IST
- 1 फरवरी को पेश होगा देश का यूनियन बजट
- वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट उम्मीदों भरा हो सकता है
- टैक्सपेयर्स के लिए बजट में आ सकते हैं कई तोहफे
- नए टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद
- इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव की संभावना
- स्टैंडर्ड डिडक्शन, होम लोन के ब्याज पर टैक्स छूट संभव
live Updates
Budget 2023 Expectation LIVE Updates: 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. कई मायनों में खास बजट होने वाला है. वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट में हर सेक्टर के लिए कुछ न कुछ जरूर होगा. लेकिन, फिर भी उम्मीदें हर किसी की ज्यादा की हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) टैक्सपेयर्स को खुश कर सकती हैं. वहीं, ग्रोथ को बूस्ट देने के लिए इंडस्ट्रीज की डिमांड को भी देखना होगा. वहीं, शेयर बाजार के निवेशक भी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनके लिए कैपिटल गेन्स के मामले में यूनिफॉर्म टैक्स स्ट्रक्चर का ऐलान हो सकता है.
Geojit Financial Services के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि FY24 में फिस्कल डेफिसिट पर शेयर बाजार की नजर रहेगी. अगर फिस्कल डेफिसिट 6 फीसदी से ज्यादा रहा तो ये बाजार को निराश कर सकता है.
बजट से लंबे समय से अटके PSU निजीकरण और कंसोलिडेशन, विनिवेश के टारगेट का रोडमैप और सब्सिडी जैसी दिक्कतों को दूर करने के लिए नीतिगत सुधार की जरूरत है.
इन्वेस्टर्स फिस्कल कंसोलिडेशन की भी उम्मीद लगा रहे हैं, जो इकोनॉमी में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए जरूरी है.
बाजार के निवेशकों की क्या है चाहत?
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी रिसर्च के हेड नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि इक्विटी इन्वेस्टर्स कैपिटल गेन्स के लिए यूनिफॉर्म टैक्स स्ट्रक्चर की उम्मीद कर रहे हैं.
बजट से पहले सरकार निभाएगी रस्म
आम बजट से पहले एक रस्म निभाई जाती है, हलवा सेरेमनी. इसमें वित्त मंत्री कढ़ाई में हलवा बनाती हैं और फिर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को हलवा बांटकर बजट की तैयारी शुरू की जाती है. इस के बाद बजट से जुड़े अधिकारी एक कमरे में बंद कर दिए जाते हैं. बजट पेश होने के बाद इन्हें उस बंद कमरे से निकलने की इजाजत होती है.
महंगाई और ग्रोथ के लिए पैसा देना जरूरी
दुनियाभर में महंगाई बढ़ी हुई है. कई देशों में मंदी के संकेत मिले. भारत में महंगाई बढ़ती देखी गई. आरबीआई भी लगातार रेपो रेट में इजाफा कर रहा है. वहीं, ग्रोथ एक अहम फैक्टर है. इसलिए सरकार को आम लोगों के हाथ में पैसा देने की जरूरत है. टैक्स के मोर्चे पर राहत देकर सरकार ऐसा कर सकती है. लोगों के हाथ में पैसा बचेगा तो निवेश की साइकिल चलेगी. साथ ही सिस्टम में लिक्विडिटी बनी रहेगी. महंगाई कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.
सरकार 80C की लिमिट बढ़ाए
अगर टैक्सपेयर्स की डिमांड पूरी होती है तो 9 साल बाद ऐसा होगा, जब 80C की लिमिट में कोई बड़ा अंतर आएगा. साल 2014 में आखिरी बार 80C की लिमिट एक लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख की गई थी. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि वित्तमंत्री को 80सी की लिमिट बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए करने पर विचार करना चाहिए.
पिछले 9 साल से नहीं बढ़ी है बेसिक टैक्स छूट
मोदी सरकार ने बेसिक टैक्स छूट की लिमिट को 9 साल पहले साल 2014 में बढ़ाया था. उसके बाद से इसे नहीं बढ़ाया गया है. अगर इस साल इसे बढ़ाया जाता है तो ये बड़ी राहत हो सकती है. समय की डिमांड भी यही है कि बेसिक छूट का दायरा बढ़े.
सेविंग्स को मिलेगी तवज्जों
टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टैक्सपेयर्स के लिए अभी 2.50 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री है. सरकार को इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपए करना चाहिए. इस वक्त लोगों के लिए सेविंग्स की जरूरत सबसे ज्यादा है. साथ ही इन्वेस्टमेंट साइकिल को चलाए रखने के लिए भी ये जरूरी है.
टैक्सपेयर्स को मिल सकती है खुशखबरी
टैक्सपेयर्स के लिए बजट में इस बार बहुत कुछ हो सकता है. 5 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री बनाया जा सकता है. कई एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि टैक्स में राहत देकर सरकार इकोनॉमी की साइकिल को तेज करने की कोशिश करेगी.
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Budget 2023 में हो सकते हैं दो ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट (Budget 2023) में सरकारी कर्मचारियों के लिए दो ऐलान कर सकती हैं. पहला उनकी सैलरी रिविजन के लिए नया फॉर्मूले के तहत एलोकेशन हो सकता है. वहीं, दूसरा हाउस बिल्डिंग अलाउंस की ब्याज दर और एडवांस रकम को बढ़ाया जा सकता है. मौजूदा समय में House Building allowance की ब्याज दर 7.1% है और कर्मचारियों को मिलने वाले एडवांस की रकम 25 लाख रुपए तय है. सूत्रों की मानें तो HBA की ब्याज दर 7.5% किया जा सकता है. वहीं, 25 लाख की सीमा को बढ़ाकर भी 30 लाख रुपए किया जा सकता है.
Budget 2023 Expectations: टेक्सटाइल कारोबारियों की बजट से क्या उम्मीदे हैं? जानिए मुंबई के टेक्सटाइल कारोबारियों के साथ एकता सूरी की खास बातचीत में...
टेक्सटाइल कारोबारियों की बजट से क्या उम्मीदे हैं?
जानिए मुंबई के टेक्सटाइल कारोबारियों के साथ एकता सूरी की खास बातचीत में@Ektaexplores |#BudgetonZee| #NirmalaSitharaman
📺#ZeeBusiness LIVE 👉 https://t.co/A6XNQJFFY0 pic.twitter.com/woxQ4tfBID
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 21, 2023
Budget 2023 Expectations: इंश्योरेंस सेक्टर की क्या हैं मांगें?
इस बार इंश्योरेंस सेक्टर को वित्तमंत्री से क्या चाहिए. Bajaj Allianz General Insurance के MD और CEO तपन सिंघल के साथ बातचीत, देखें
यूनिवर्सल हेल्थकेयर सभी राज्यों में लागू होना चाहिए : तपन सिंघल, MD & CEO, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस
देखिए तपन सिंघल के साथ #ZeeBusiness की खास बातचीत@Ektaexplores | @tapansinghel | @BajajAllianz
📺#ZeeBusiness LIVE 👉 https://t.co/A6XNQJFFY0 pic.twitter.com/7tn6a9Ye8j
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 21, 2023
Budget 2023 Expectations: आम आदमी को टैक्स में राहत की उम्मीद
बजट 2023 से आम मुंबईकरों की क्या है मांगें? देखें रिपोर्ट
इस साल के बजट में आम आदमी की नजर मुख्य रूप से टैक्स स्लैब पर क्यों है?
बजट 2023 से आम मुंबईकरों की क्या है मांगे?
देखिए सौरभ पांडे की ये ग्राउंड रिपोर्ट #Budget2023 | #BudgetonZee | #AnilSinghvi | @PandeySaurabh95 | #Mumbai
📺#ZeeBusiness LIVE 👉 https://t.co/A6XNQJFFY0 pic.twitter.com/hbPQKAUOQI
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 21, 2023
Budget 2023: कंस्ट्रक्शन सेक्टर को पुश का रहेगा इंतजार, क्या आ सकता है इस बार के बजट में?
कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों को बजट 2023 से क्या उम्मीदें है?
मजदूरों की क्या है वित्त मंत्री से मांग?
देखिए दीपक यादव की ये ग्राउंड रिपोर्ट #Budget2023 | #BudgetonZee | #AnilSinghvi | @iam_deepaky
📺#ZeeBusiness LIVE 👉 https://t.co/A6XNQJFFY0 pic.twitter.com/x68Qh66BiK
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 21, 2023