ITR Filing के वक्त अक्सर लोग भूल जाते हैं ये काम, खुद Income Tax विभाग ने याद दिलाया, आप मत करना ये गलती
इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई (ITR Filing Last Date) अब तेजी से नजदीक आ रही है. लोगों ने आईटीआर भरने शुरू कर दिए हैं.
इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई (ITR Filing Last Date) अब तेजी से नजदीक आ रही है. लोगों ने आईटीआर भरने शुरू कर दिए हैं. बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने आईटीआर भर दिए हैं कुछ लोग आने वाले दिनों में भरने की प्लानिंग कर रहे हैं. आईटीआर फाइल (ITR Filing) करने के दौरान कई बार लोग उसे ई-वेरिफाई (ITR E-Verify) करना भूल जाते हैं. इसके चलते उनका रिफंड (Income Tax Refund) अटकता है और वह इसकी शिकायत आयकर विभाग से करते हैं.
लोगों की तरफ से ई-वेरिफाई करना भूल जाने की आदत को ध्यान में रखते हुए आयकर विभाग की तरफ से कुछ समय पहले ही एक्स पर एक पोस्ट की थी. इस पोस्ट में इनकम टैक्स विभाग ने बताया था कि आयकर रिटर्न फाइल करने के बाद उसे ई-वेरिफाई जरूर करें. साथ ही यह भी समझाया कि आईटीआर को ई-वेरिफाई कैसे करना है.
ई-वेरिफिकेशन के 6 तरीके
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आप आईटीआर फाइल करने के बाद उसे 3 तरीकों से ई-वेरिफाई करवा सकते हैं. पहला तरीका है आधार ओटीपी के जरिए. इसमें आधार के साथ रजिस्टर्ड आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालते ही ई-वेरिफिकेशन हो जाएगा. इसके अलावा आप अपने प्री-वैलिडेट किए गए बैंक खाते, डीमैट खाते, एटीएम, नेट बैंकिंग या फिर डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट से भी आईटीआर को ई-वेरिफाई कर सकते हैं.
आईटीआर को वेरिफाई करना बिल्कुल ना भूलें
कई बार आईटीआर फाइल करने के बाद तुरंत वेरिफिकेशन नहीं हो पाता है तो लोग 30 दिन के अंदर आईटीआर वेरिफाई करने का विकल्प चुन लेते हैं. पहले यह सीमा 120 दिन थी, जिसे 1 अगस्त 2022 से घटा दिया गया है. इस बीच अक्सर लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने आईटीआर को वेरिफाई नहीं किया है और रिफंड ना आने पर चिंता करने लगते हैं.
सीए से भी करवाया है आईटीआर फाइल, तो भी चेक करें
अगर आपने किसी सीए से आईटीआर फाइल करवाया है तो भी आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आईटीआर वेरिफाई हुआ है या नहीं. मुमकिन है कि आपके सीए के पास बहुत सारा काम हो और वह आईटीआर को वेरिफाई करना भूल जाए. ऐसे में आपको खुद भी अकाउंट चेक करना चाहिए कि आईटीआर वेरिफाई हुआ या नहीं.
मैसेज और ईमेल चेक करते रहें
ध्यान रहे कि आईटीआर वेरिफाई होने के बाद आपके पास एक मैसेज और ईमेल भी आता है कि आपका आईटीआर सफलतापूर्वक वेरिफाई हो चुका है. तो जब आप खुद आईटीआर वेरिफाई करें या सीए से वेरिफाई करवाएं तो अगर आपको ये मैसेज नहीं आता है तो अपने आईटीआर अकाउंट में लॉगिन कर के चेक जरूर करें कि ई-वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक हुआ है या नहीं.
11:28 AM IST