Income Tax की वेबसाइट पर आ रहा Error, अगर आप भी नहीं फाइल कर पा रहे ITR तो तुरंत करें ये काम
इनकम टैक्स विभाग की तरफ से एक ट्वीट कर के ये बताया गया है कि 27 जुलाई तक करीब 5 करोड़ आईटीआर फाइल हो चुके थे. कुछ समय पहले रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा था कि इस बार आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी. वहीं बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें आईटीआर फाइल करने में दिक्कत हो रही है.
इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर कई लोगों को Error दिख रहा है, जिसके चलते वह ITR फाइल नहीं कर पा रहे.
इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर कई लोगों को Error दिख रहा है, जिसके चलते वह ITR फाइल नहीं कर पा रहे.
आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख (ITR Filing Last Date) खत्म होने में अब बहुत ही कम वक्त बचा है. कल यानी 31 जुलाई 2023 तक सभी को आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरना जरूरी है. अभी तक आयकर विभाग की तरफ से इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाया (ITR Filing Deadline Extention) नहीं गया है. हालांकि, इनकम टैक्स विभाग की तरफ से एक ट्वीट कर के ये बताया गया है कि 27 जुलाई तक करीब 5 करोड़ आईटीआर फाइल हो चुके थे. कुछ समय पहले रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा था कि इस बार आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी. वहीं बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें आईटीआर फाइल करने में दिक्कत हो रही है. कहीं वेबसाइट नहीं चल रही तो कहीं कोई दूसरा एरर (Income Tax Website Error) आ रहा है. अब सवाल ये है कि ऐसी हालत में क्या किया जाए?
खुद इनकम टैक्स विभाग ने बताया क्या करें
इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर बहुत सारे लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें आयकर रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ रही है. कोई बता रहा है कि वेबसाइट नहीं चल रही तो कोई किसी दूसरे Error की बात कर रहा है. आयकर विभाग की तरफ से 24 घंटे लोगों की मदद की जा रही है और हर ट्वीट पर रिप्लाई किया जा रहा है. अगर आपको भी आईटीआर फाइल करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो तुरंत ही orm@cpc.incometax.gov.in पर अपनी समस्या को अच्छे से समझाते हुए ईमेल करें. अपनी दिक्कत को सपोर्ट करने वाले दस्तावेज या प्रिंट शॉट लगाना बिल्कुल ना भूलें. आयकर विभाग की तरफ से तुरंत जवाब आ रहे हैं.
वेबसाइट ना चलने पर क्या करें?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अगर वेबसाइट नहीं चल रही है या बार-बार कोई Error आ रहा है तो सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर का Cache और History क्लीन करने की जरूरत है. आयकर विभाग ने कहा है कि वेबसाइट बिल्कुल सही चल रही है, उस पर कोई दिक्कत नहीं आ रही है, तो अगर किसी को दिक्कत होती है तो उसे कैशे क्लीयर करना चाहिए. इसके बाद एक बार सिस्टम को रीस्टार्ट करें और फिर से लॉगिन करें. मुमकिन है कि वेबसाइट ना चलने से जुड़ी समस्या इतना करने भर से ठीक हो जाएगी. अगर फिर भी आपको दिक्कत आए तो आप आयकर विभाग को अपनी समस्या ईमेल, ट्वीट या फोन के जरिए बताकर दिशा-निर्देश हासिल कर सकते हैं.
24 घंटे काम कर रहा आयकर विभाग
इन दिनों आयकर विभाग की तरफ से 24 घंटे काम किया जा रहा है. अगर आपको कोई दिक्कत है तो आप आयकर विभाग से ट्विटर के जरिए या ईमेल के जरिए आसानी से अपनी समस्या बता सकते हैं. आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट करते हुए यह जानकारी भी दी थी कि 31 जुलाई 2023 तक आयकर विभाग की हेल्पडेस्क 24 घंटे काम करेगी और यूजर्स की हर समस्या का समाधान किया जाएगा. यह सपोर्ट लाइव चैट, कॉल, सोशल मीडिया और वीडियो कॉल जैसे विकल्पों के जरिए मुहैया कराया जा रहा है. यहां तक कि शनिवार और रविवार को भी हेल्पडेस्क काम करती रहेगी. तो अगर आपको कोई भी दिक्कत आए तो तुरंत आयकर विभाग से संपर्क कर सकते हैं.
इन तरीकों से भी कर सकते हैं संपर्क
आप आयकर विभाग से orm@cpc.incometax.gov.in और ट्विटर के जरिए तो संपर्क कर ही सकते हैं, आप उन्हें सीधे फोन भी कर सकते हैं. आयकर विभाग को 1800 103 0025, 1800 419 0025, +91-80-46122000 और +91-80-61464700 नंबरों पर कॉल किया जा सकता है और आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
अगर आपको एआईएस, टीआईएस या ई-वेरिफिकेशन से जुड़ी किसी समस्या पर बात करनी है तो आप 1800 103 4215 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
09:32 AM IST