...तो क्या बंद हो जाएगा Old Tax Regime? सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, टैक्सपेयर्स को पसंद आई सरकार की नई स्कीम?
Income Tax Return, New Tax Regime: इनकम टैक्स रिटर्न की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 थी. अब आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल कुल टैक्स पेयर्स में से 72 फीसदी करदाताओं ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्स फाइल किया है.
Income Tax Return, New Tax Regime: इनकम टैक्स भरने की डेडलाइन (31 जुलाई 2024) निकल गई है. टैक्स डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा कि आकलन वर्ष 2024-25 के लिए रिकॉर्ड संख्या में आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए हैं. यही नहीं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक न्यू टैक्स रिजीम टैक्स पेयर्स की पहली पसंद बन रहा है.आंकलन वर्ष 2024-25 में कुल 72 फीसदी टैक्सपेयर्स ने न्यू टैक्स रिजीम और 28 फीसदी टैक्स पेयर्स ने ओल्ड टैक्स रीजीम के तहत रिटर्न फायल किया है.
Income Tax Return, New Tax Regime: नई टैक्स व्यवस्था में फाइल हुए 5.27 करोड़ रिटर्न
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा कि AY 2024-25 के लिए रिकॉर्ड संख्या में आईटीआर दाखिल किए गए हैं. 31 जुलाई की निर्धारित समयसीमा तक रिकॉर्ड 7.28 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए गए. यह नया रिकॉर्ड है. पिछले साल 6.77 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे. बकौल आयकर विभाग,'AY 2024-25 के लिए दाखिल किए गए कुल 7.28 करोड़ आईटीआर में से नयी कर व्यवस्था के तहत 5.27 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं. वहीं पुरानी कर व्यवस्था में दाखिल रिटर्न की संख्या 2.01 करोड़ है.'
Income Tax Return, New Tax Regime: पिछले पांच साल में कितना फाइल हुआ रिटर्न
AY |
Due date |
No of Returns filed |
2020-21 |
10/01/2021 |
5,78,45,678 |
2021-22 |
31/12/2021 |
5,77,39,682 |
2022-23 |
31/07/2022 |
5,82,88,692 |
2023-24 |
31/07/2023 |
6,77,42,303 |
2024-25 |
31/07/2024 |
7,28,80,318 |
Income Tax Return, New Tax Regime: एक घंटे में फाइल हुए 5.07 लाख इनकम टैक्स रिटर्न
ई-फाइलिंग पोर्टल में 31 जुलाई 2024 को शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच सबसे ज्यादा 5.07 लाख आईटीआर दाखिल किए गए हैं. आईटीआर दाखिल करने की उच्चतम प्रति सेकंड दर 917 (17 जुलाई 2024, सुबह 8:13:54) और उच्चतम प्रति मिनट दर 9,367 (31 जुलाई 2024, शाम 8:08) थी. आईटीआर भरने की डेडलाइन यानी 31 जुलाई को 69.92 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए. पहली बार रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 58.57 लाख थी, जो टैक्स बेस के विस्तार का एक अच्छा संकेत है.
04:12 PM IST