Income Tax: शेयर बाजार में निवेश करने वाले ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के सामने इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर हजारों सवाल होते हैं. कहां टैक्स भरना है, कहां नहीं. कहां छूट मिलेगी, कहां नहीं, रिटर्न फाइल करते वक्त किन-किन चीजों का खयाल रखना है? ऐसे कई सवाल हैं, जिनसे जूझना पड़ सकता है, इसलिए Zee Business पर एक्जिक्यूटिव एडिटर और मार्केट गुरू अनिल सिंघवी चला रहे हैं Tax की पाठशाला. इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग को लेकर आप उनसे सारे छोटे-बड़े सवालों पर जवाब पा सकते हैं. नीचे 12 सवालों के जवाब आपके प्रॉब्लम का सॉल्यूशन हो सकते हैं.

1. इंट्राडे ट्रेड पर टैक्स के क्या हैं नियम?

  • इंट्राडे की कमाई को Speculative बिजनेस इनकम माना जाएगा
  • बिजनेस इनकम हेड के अंदर Distinct Business में दिखाना होगा
  • Speculative घाटे सिर्फ 4 साल तक कैरी फॉरवर्ड किए जा सकते हैं
  • Speculative घाटे का सेट ऑफ सिर्फ Speculative इनकम से होगा
  • आपके पर्सनल स्लैब के अनुसार लगेगा टैक्स

2. F&O ट्रेडर्स के लिए कौन सा ITR?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ITR 3 भरें.

3. कैपिटल गेन के लिए कौन सा ITR?

ITR 2 भरें.

4. शेयर बाजार की किन-किन कमाई पर लगता है टैक्स?

  • डिविडेंड
  • डिलीवरी बेचने/ खरीदने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन
  • डिलीवरी बेचने/ खरीदने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन
  • इंट्राडे ट्रेड
  • वायदा कारोबार से कमाई

5. डिविडेंड पर टैक्स

  • आपके पर्सनल स्लैब के अनुसार लगेगा टैक्स
  • TDS 10% कटेगा
  • 5000 तक के डिविडेंड पर TDS नहीं कटेगा
  • डिविडेंड के सामने ब्याज खर्च किया हो, तो डिविडेंड इनकम के 20% तक की छूट मिलेगी

6. क्या है शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स?

  • 1 साल के अंदर खरीदने/बेचने पर शॉर्ट टर्म
  • शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन की दर 15%
  • STT का कोई डिडक्शन नहीं मिलेगा
  • दूसरे खर्चे कैपिटल गेन में से कम होंगे
  • दूसरे खर्च जैसे ब्रोकरेज, ट्रांजेक्शन चार्ज, सेबी चार्ज, स्टांप चार्ज

7. क्या है लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स?

  • 1 साल से ज्यादा डिलीवरी रखने पर लॉन्ग टर्म
  • सालाना 1 लाख तक लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स पर छूट
  • लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स की दर 10%
  • STT का कोई डिडक्शन नहीं मिलेगा
  • दूसरे खर्चे कैपिटल गेन टैक्स में से कम होंगे
  • दूसरे खर्च जैसे ब्रोकरेज, ट्रांजैक्शन चार्ज, सेबी चार्ज, स्टांप चार्ज
  • कैपिटल गेन पर Chapter VI A के डिडक्शन नहीं मिलेंगे

8. वायदा कारोबार से कमाई पर टैक्स

  • फ्यूचर्स और ऑप्शंस की कमाई मानी जाएगी बिजनेस इनकम
  • STT पेमेंट, टर्नओवर चार्ज, ब्रोकरेज चार्ज को माना जाएगा बिजनेस खर्चा

9. बिजनेस इनकम में कहां मिलेगा टैक्स बेनिफिट? 

  • STT पेमेंट को माना जाएगा बिजनेस खर्चा
  • दूसरे खर्चे कैपिटल गेन टैक्स में से कम होंगे
  • दूसरे खर्च जैसे ब्रोकरेज, ट्रांजेक्शन चार्ज, सेबी चार्ज, स्टांप चार्ज
  • कमाई के सामने दिए गए ब्याज पर डिडक्शन मिलेगा
  • बिजनेस इनकम पर Chapter VI A डिडक्शन मिलेगा

10. डेट म्यूचुअल फंड की कमाई पर टैक्स?

  • डेट म्यूचुअल फंड पर मार्च 31, 2023 के पहले वाले पर मिलेगा कैपिटल गेन का फायदा
  • अप्रैल 1, 2023 के बाद निवेश वाले डेब्ट म्युचुअल फंड पर लगेगा स्लैब दर से टैक्स 
  • MF जिनकी निवेशित राशि का 35% से अधिक इक्विटी में नहीं है वो अब शार्ट टर्म टैक्स के दायरे में
  • इंडेक्सेशन का अब नहीं मिलेगा फायदा 

11. FD की कमाई पर टैक्स?

  • TDS 10% कटेगा
  • आपके पर्सनल स्लैब के अनुसार लगेगा टैक्स

12. Cryptocurrencies पर कैसे लगेगा टैक्स?

  • cryptocurrencies पर लगेगा फ्लैट 30% टैक्स
  • cryptocurrencies का घाटा किसी भी दूसरी आय से सेट ऑफ नहीं होगा
  • एक cryptocurrencies का घाटा सिर्फ दूसरे cryptocurrencies के मुनाफे में सेट ऑफ होगा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें