CBDT चेयरमैन नितिन गुप्ता का कार्यकाल बढ़ाया गया, 9 महीने का मिला एक्सटेंशन
CBDT यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस के चेयरमैन नितिन गुप्ता का कार्यकाल 9 महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है. वे अपने पद पर 30 जून 2024 तक बने रहेंगे.
CBDT यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस के चेयरमैन नितिन गुप्ता का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है. उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2023 को समाप्त हो रहा था. कैबिनेट के अप्वाइंटमेंट कमिटी ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला किया है. सीबीडीटी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्ट आधार पर उनके कार्यकाल को 1 अक्टूबर 2023 से 30 जून 2024 तक मंजूरी दी गई है.
टैक्स कलेक्शन में जबरदस्त ग्रोथ
नितिन गुप्ता 1986 बैच के IRS यानी इंडियन रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी हैं. जून 2022 में उन्होंने सीबीडीटी ज्वाइन किया था. उनके कार्यकाल में सरकार का टैक्स कलेक्शन जबरदस्त तरीक से बढ़ा है. FY23 में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ने रिकॉर्ड 16.61 लाख करोड़ रुपए का डायरेक्ट टैक्स वसूला.
CBDT चेयरमैन नितिन गुप्ता का कार्यकाल 30 जून 2024 तक बढ़ाया गया#CBDTChairman @talktotarun #NitinGupta @FinMinIndia pic.twitter.com/MsJqWxMOrf
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2023
टैक्स मामलों का एपेक्स बॉडी है CBDT
FY22 के मुकाबले FY23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 17.63 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. FY22 में डायरेक्ट टैक्स से 14.12 लाख करोड़ रुपए सरकारी खजाने में आए. सीबीडीटी टैक्स मामलों को लेकर एपेक्स बॉडी है. चेयरमैन इसके प्रमुख होते हैं. साथ में 6 मेंबर होते है जो स्पेशल सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी होते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:47 PM IST