Budget 2023 Expectations: बजट में कर सकते हैं इन चार टैक्स बेनिफिट की उम्मीद, वित्त मंत्री कर सकती है राहत का ऐलान
Budget 2023 Expectations: लोग स्टैंडर्ड डिडक्शन (standard deduction), इनकम टैक्स (Income tax) में छूट और इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी में राहत मिलने की आस लगाए बैठे हैं.
Budget 2023 Expectations: देश का आम बजट पेश होने में महद चंद रोज ही बचे हैं. इस साल टैक्स में राहत को लेकर लोगों को वित्त मंत्री से काफी उम्मीदें हैं. खासकर स्टैंडर्ड डिडक्शन (standard deduction), इनकम टैक्स (Income tax) में छूट और इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी में राहत मिलने की आस लगाए बैठे हैं. बता दें, इनकम टैक्स स्लैब (Income tax slab) में कई साल से कोई बदलान नहीं किया गया है. लोगों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री (Finance Minister Nirmala Sitharaman) टैक्स में कटौती की घोषणा करेंगी. इससे एक आम टैक्सपेयर को खर्च करने में प्रोत्साहन मिलेगा और इसका असर देश की इकोनॉमी पर भी देखने को मिलेगा. आइए यहां हम उन टैक्स (Tax) छूट में राहत की उम्मीद की बात करते हैं तो सीधे आपसे जुड़े हैं.
स्टैंडर्ड डिडक्शन में है कटौती की उम्मीद
बजट में सैलरी पाने वाले और पेंशन पाने वाले ग्रॉस सैलरी से डिडक्ट होने वाले स्टैंडर्ड डिडक्शन की कटौती (statndard deduction in Budget 2023) में राहत की उम्मीद लगाए हैं. पुराने टैक्स स्ट्रक्चर के मुताबिक, फिलहाल इसमें 50,000 रुपये के डिडक्शन का प्रावधान है. इस डिडक्शन से सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को अपना टैक्स बर्डन कम करने में मदद मिलती है.
सेक्शन 80सी के तहत छूट की बढ़े लिमिट
इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी (80C) के तहत मिलने वाली छूट की लिमिट को भी बढ़ाए जाने की उम्मीद है. सैलरीड क्लास को टैक्सेबल इनकम में सेक्शन 80सी के तहत फिलहाल 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है. जानकारों का मानना है कि सरकार इस बजट में यह लिमिट बढ़ाकर 2 लाख रुपये की जा सकती है. हालांकि डिमांड 2.5 लाख रुपये तक हो सकती है. एक्सपर्ट की डिमांड मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम में सेक्शन 80डी के तहत सीनियर सिटीजन को मिलने वाली 50000 रुपये की लिमिट को बढ़ाकर 70,000 रुपये है.
इनकम टैक्स स्लैब का बढ़ सकता है दायरा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)से इस साल इनकम टैक्स स्लैब (Income tax slab) में छूट की घोषणा की उम्मीद है.पिछले कई सालों से इस स्लैब लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें, वित्त मंत्री ने इससे पहले साल 2020 के बजट में नई टैक्स व्यवस्था का भी ऐलान किया था. मौजूदा टैक्स स्लैब 5 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक है. उम्मीद है इनकम टैक्स स्लैब में इस साल 50-50 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट की घोषणा की जाएगी.
वर्क फ्रॉम होम अलाउंस की भी की जा रही उम्मीद
कोविड काल के बाद वर्क फ्रॉम होम कल्चर डेवलप होने के बाद की स्थिति को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) वर्क फ्रॉम होम अलाउंस (Work From Home Allowance) की भी घोषणा कर सकती हैं. जानकारों का कहना है कि सरकार इस मामले में कुछ छूट का ऐलान कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:56 PM IST