164th Income Tax Day 2023: भारत में 1860 में पहली बार लगा था टैक्स, 1922 में आया पहला कानून
164th Income Tax Day 2023: वित्त मंत्रालय ने 164वें आयकर दिवस पर एक ट्वीट कर भारत में आयकर शुरू होने के पीछे की संक्षित जानकारी साझा की है.
(Representational)
(Representational)
164th Income Tax Day 2023: भारत में हर साल 24 जुलाई को 'आयकर दिवस' (Income Tax Day) के रूप में मनाया जाता है. आज 164वां आयकर दिवस मनाया जा रहा है. भारत में सर जेम्स विल्सन की ओर से 24 जुलाई 1860 को आयकर पेश किया गया. हालांकि साल 1922 में आयकर का एक व्यापक कानून (Income Tax Act 1922) लाया गया. इसमें टैक्स स्ट्रक्चर के अलग-अलग पहलुओं को शामिल किया गया. आयकर दिवस पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से इनकम टैक्स कानून और इसके महत्व के बारे में जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन करता है.
As we celebrate the 164th Income Tax Day today, let us take a trip down memory lane to look at the journey of Income Tax in India.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 24, 2023
Origin of Income Tax in India 👇#IncomeTaxDay #KnowYourIncomeTaxDepartment pic.twitter.com/5aZoDjJV0M
वित्त मंत्रालय ने 164वें आयकर दिवस पर एक ट्वीट कर भारत में आयकर शुरू होने के पीछे की संक्षित जानकारी साझा की है. ट्वीट में बताया गया कि, आयकर कानून 1922 के जरिए पहली बार अलग-अलग टैक्स अथॉरिटी के नामपद्धति और शब्दावली की जानकारी दी गई. और, इस तरह टैक्स प्रशासन के एक व्यवस्थित सिस्टम की नींव पड़ी.
इस मौके पर आयकर विभाग ने ट्वीट कर कहा, ''जैसे ही हम अपने कर दायित्वों को पूरा करते हैं, हम अपने देश के विकास में योगदान देते हैं. आइए आज हम अपने राष्ट्र के विकास और समृद्धि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्ति करें. साथ मिलकर, हम एक मजबूत और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं!''
Greetings on the 164th Income Tax Day!
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 24, 2023
As we fulfill our tax obligations, we contribute to the development of our country. Today, let's reaffirm our commitment towards the growth and prosperity of our nation.
Together, we can build a stronger and brighter future! #IncomeTaxDay… pic.twitter.com/vvhfXDOvin
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें, 1860 में 24 जुलाई को सर जेम्स विल्सन द्वारा भारत में मूल रूप से आयकर पेश किया गया था, ताकि स्वतंत्रता के पहले युद्ध के दौरान हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. भारत में आयकर के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 24 जुलाई, 2010 को पहली बार ‘आयकर दिवस’ मनाया गया था. आयकर विभाग भारत सरकार के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के लिए जिम्मेदार है. यह वित्त मंत्रालय में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अंतर्गत कार्य करता है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) इसका एक शीर्ष निकाय है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:12 AM IST