Income Tax Return 2023: इस बार न दोहराएं गलती, ITR Filing के लिए जान लें इन 10 सवालों के जवाब, नहीं होगी परेशानी
Income Tax Return 2023: आईटीआर फाइलिंग के ड्यू डेट, असेसमेंट ईयर, फाइनेंशियर ईयर, लेट फीस, जुर्माना, फॉर्म ऐसे बहुत सारे पहलु हैं जिनपर आपको थोड़ी समस्या आ सकती है. आप कुछ FAQs के जरिए इन्हें समझ सकते हैं.
Income Tax Return 2023: आईटीआर को लेकर दूर करें कंफ्यूजन. (प्रतीकात्मक तस्वीर- freepik)
Income Tax Return 2023: आईटीआर को लेकर दूर करें कंफ्यूजन. (प्रतीकात्मक तस्वीर- freepik)
Income Tax Return 2023: इनकम टैक्स रिटर्न भरने का सीजन शुरू हो गया है. अगर आप टैक्सपेयर हैं तो आपको अपना टैक्स असेसमेंट शुरू कर देना चाहिए. हालांकि, आईटीआर फाइलिंग (ITR Filing 2023) एक बड़ा टास्क लग सकता है, ऊपर से इसे लेकर बहुत सारे कंफ्यूजन भी होती है. ड्यू डेट, असेसमेंट ईयर, फाइनेंशियर ईयर, लेट फीस, जुर्माना, फॉर्म ऐसे बहुत सारे पहलु हैं जिनपर आपको थोड़ी समस्या आ सकती है. ऐसे में हम यहां आपके लिए 10 ऐसे सवालों के जवाब दे रहे हैं, जिनसे आपके डाउट्स क्लियर हो सकते हैं.
1. क्या ITR भरने के लिए पैन की जगह आधार या आधार की जगह पैन यूज़ किया जा सकता है?
हां, मौजूदा प्रावधानों के मुताबिक, आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हुए पैन और आधार दोनों ही इंटरचेंजेबली यूज़ कर सकते हैं. यानी कि पैन की जगह आधार या आधार की जगह पैन यूज़ कर सकते हैं.
2. क्या आपको डॉक्यूमेंट्स आईटीआर फाइल करते वक्त देने हैं?
आपको टैक्स रिटर्न फाइलिंग के वक्त ही डॉक्यूमेंट्स देने की जरूरत नहीं है. हालांकि, अगर किसी तरह की कोई जांच होती है तो आपको ये डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. (कौन से डॉक्यूमेंट, मेरी कॉपी से इनपुट)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये भी पढ़ें: Income Tax New Rules 2023: TDS के लिए टैक्स रिजीम पर लेनी इम्प्लॉइज की राय, CBDT का क्लियरिफिकेशन
3. क्या Form 16 के बिना आईटीआर फाइल कर सकते हैं?
Form 16 सैलरीड प्रोफेशनल्स के लिए ITR फाइल करने के लिए जरूरी फॉर्म होता है, जिसमें कर्मचारी की सैलरी की पूरी जानकारी होती है. पहले टैक्सपेयर्स Form 16 के बिना टैक्स फाइल करने में दिक्कतों का सामना करते थे. लेकिन अब वो बिना Form 16 के रेफरेंस के बिना भी आईटीआर फाइल कर सकते हैं.
4. एग्रीकल्चरल इनकम के लिए आईटीआर फाइल करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
एग्रीकल्चरल इनकम पर आईटीआर फाइल करने के लिए किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी. हां लेकिन अगर खेती से हुई कमाई छूट की श्रेणी में आती है तो आपको आईटीआर फॉर्म इसकी डीटेल Schedule EI (Exempt Income) में देनी होंगी.
5. सेक्शन 80DD के तहत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने पर क्या आपको कोई डॉक्यूमेंट देना होगा?
नहीं. आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त कोई डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है. अगर कोई डिसेबिलिटी या सीवियर डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट है तो वो आपको तभी देना है, जब आपसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट खुद आपसे ये प्रूफ मांगता है.
ये भी पढ़ें: Income Tax Notice: इन 7 गलतियों से बचके! इनकम टैक्स से जुड़े ये भूल कभी न करें, फंस जाएंगे नोटिस के चक्कर में
6. अगर आप रिटर्न फाइल नहीं करते हैं, तो क्या आपके ऊपर जुर्माना लगेगा?
अगर आप ड्यू डेट के पहले तक अपना टैक्स नहीं भरते हैं तो आपको 5,000 रुपये तक लेट फीस देनी पड़ सकती है. वहीं, अगर आपकी कुल आय 5 लाख से ज्यादा नहीं है तो आपको बस 1,000 रुपये ही देना होगा.
7. क्या ड्यू डेट के बाद भी रिटर्न भरा जा सकता है?
अगर कोई रिटर्न ड्यू डेट के पहले न भरा जाए तो उसे बिलेटेड रिटर्न कहते हैं. आप बिलेटेड रिटर्न भर सकते हैं, लेकिन ये उस संबंधित असेसमेंट ईयर के खत्म होने के 3 महीने पहले या फिर असेसमेंट खत्म होने के पहले (जो भी पहले आए) तक भरना चाहिए. हालांकि, बिलेटेड रिटर्न पर आपको लेट फीस देनी होती है. आप अपडेटेड रिटर्न भी फाइल कर सकते हैं. ये संबंधित असेसमेंट ईयर के खत्म होने के 24 महीनों के भीतर तक जमा किया जा सकता है.
8. अगर आपके ऊपर रिटर्न फाइल करने बाध्यता नहीं है और आप लेट फाइल कर रहे हैं तो क्या आप पर लेट फीस लगेगी?
नहीं, अगर आप टैक्सेबल इनकम की कैटेगरी में नहीं आते हैं और स्वेच्छा से ड्यू डेट के बाद आईटीआर फाइल कर रहे हैं, तो आपके ऊपर जुर्माना नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें: Income Tax Return 2023: ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार, इनकम टैक्स रिटर्न भरने का टाइम आया, इनकी पड़ेगी जरूरत
9. आईटीआर फाइल करने के फायदे क्या हैं?
एक तो टैक्स रिटर्न फाइल करना आपकी ड्यूटी है और आप इससे देश के विकास में भागी बनते हैं. दूसरा, इससे आपका फाइेंशियल क्रेडिट तैयार होता है और आप कई तरह के फायदे ले पाते हैं.
10. अगर आपको इस साल नुकसान हुआ है तो क्या आईटीआर भरना जरूरी है?
अगर आपको इस वित्तवर्ष में नुकसान हुआ हो तो आप इस नुकसान को अगले साल के प्रॉफिट के साथ कैरी फॉरवर्ड करके एडजस्ट करा सकते हैं. इसके लिए आपको ड्यू डेट से पहले आईटीआर फाइल करते वक्त लॉस क्लेम करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:07 PM IST