अब क्रेडिट कार्ड से भी जमा कर सकते हैं Income Tax, जानिए कैसे करना है इस सुविधा का इस्तेमाल
टैक्सपेयर्स अब क्रेडिट कार्ड की मदद से इनकम टैक्स जमा कर सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर E-pay tax की सुविधा का विस्तार किया गया है. टैक्सपेयर्स को क्रेडिट कार्ड के अलावा UPI से भी पेमेंट का विकल्प मिलेगा.
Tax payment via credit card: टैक्सपेयर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब क्रेडिट कार्ड से भी टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू की है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग पोर्टल पर e-Pay Tax सर्विस का विस्तार किया गया है. इस सुविधा की मदद से टैक्सपेयर्स क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI की मदद से टैक्स जमा कर सकते हैं. पेमेंट विकल्पों में RTGS और NEFT को भी शामिल किया गया है. अभी तक डेबिट कार्ड से पेमेंट का विकल्प एक्टिव नहीं है.
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1 फीसदी कन्वीनियंस फीस
सीए चौहान एंड को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के टैक्स एक्सपर्ट चिराग चौहान ने कहा कि क्रेडिट कार्ड और UPI की मदद से टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू होने से टैक्सपेयर्स को बहुत राहत मिलेगी. हालांकि, क्रेडिट कार्ड से टैक्स जमा करने पर 1 फीसदी की कन्वीनियंस फीस लगेगी. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 0.85 फीसदी ट्रांजैक्शन चार्ज होता है. जीएसटी अलग से होता है.
UPI की मदद से पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं
रूपे डेबिट कार्ड, भीम यूपीआई और यूपीआई क्यूआर कोड की मदद से पेमेंट करने पर भी कोई ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगेगा. CBDT यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए e-Pay सर्विस के विकल्पों का विस्तार किया है.
पैन नंबर की मदद से लॉगिन करें
एक्सपर्ट ने बताया कि पहले टैक्स जमा करने के लिए NSDL की वेबसाइट पर जाना होता था. अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अपनी वेबसाइट पर e-Pay Tax की सुविधा उपलब्ध है. यहां मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करना होगा. आगे तमाम तरह की जानकारी भरनी होगी और अंत में पेमेंट के कई विकल्प दिए गए हैं.
नेट बैंकिंग सुविधा अभी केवल 3 बैंकों के लिए
नेट बैंकिंग ऑप्शन में अभी फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का विकल्प दिया गाय है. अगर आपका अकाउंट दूसरे बैंक में है तो RTGS/NEFT सुविधा का इस्तेमाल करें.
डेबिट कार्ड वाला विकल्प अभी एक्टिव नहीं
फिलहाल डेबिट कार्ड से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसके बाद RTGS/NEFT का विकल्प दिया गया है. किसी भी बैंक के नेफ्ट और आरटीजीएस की मदद से टैक्स जमा किया जा सकता है. अंतिम विकल्प पेमेंट गेटवे का दिया गया है. अगर इस विकल्प का इस्तेमाल करते हुए नेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट करते हैं तो 12 रुपए तक की कन्वीनिएंस फीस लगती है. डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर कोई फीस नहीं लगती है.