अब कम सैलरी में भी पूरा हो सकेगा घर खरीदने का सपना, ICICI होम फाइनेंस ने शुरू की नई सुविधा, जानें डीटेल्स
ICICI Home Finance launches on-the-spot home loan: आमतौर पर शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं, इसलिए ज्यादातर होम लोन पर घर खरीदते हैं.
बड़े काम की है आईसीआईसीआई होम फाइनेंस की नई सुविधा
बड़े काम की है आईसीआईसीआई होम फाइनेंस की नई सुविधा
ICICI Home Finance launches on-the-spot home loan: शहर में अपना घर लेने की ख्वाहिश किसे नहीं होती. हर कोई चाहता है कि वह अपने मकान में अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत करें. लेकिन घर खरीदना इतना भी आसान नहीं. आज के समय में मकान या फ्लैट की कीमतों में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है. समय के साथ-साथ आम लोगों के लिए घर खरीदना मुश्किल होता जा रहा है. आमतौर पर शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं, इसलिए ज्यादातर होम लोन पर घर खरीदते हैं.
ऐसे में कम सैलरी वालों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है. क्योकिं कम सैलरी होने के कारण वह अन्य लोगों की तरह होम लोन नहीं ले पाते हैं. ऐसे में आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) ने कामगारों और श्रमिकों को होम लोन (Home Loan) देने के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत छोटे वर्कर और कम सैलरी पाने वाले लोग भी आसानी से लोन ले पाएंगे. इस सुविधा का नाम ऑन-द-स्पॉट सरल होम लोन है.
बड़े काम की है आईसीआईसीआई होम फाइनेंस की नई सुविधा
अगर आप होम लोन लेकर संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं और आपकी सैलरी कम है तो आईसीआईसीआई होम फाइनेंस की यह नई सुविधा आपके काम आ सकती है. आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनिरूद्ध कमानी ने इसके बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिग फ्रीडम मंथ के दौरान हमारे ऑन-द-स्पॉट होम लोन की मंजूरी देने की सुविधा में कई तरह के होमलोन की पेशकश होंगी. हमारे सभी शाखाओं पर लोगों को इससे जुड़ी चीजों की जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
लोन लेने के लिए इन डाक्यूमेंट का होना है जरूरी
TRENDING NOW
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
Realty Stock ने कराई इन्वेस्टर्स की मौज! 2 टुकड़ों में बंट जाएगा कंपनी का शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है स्टॉक?
कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि वह निम्न आय वर्ग वाले लोगों को ऑन-द-स्पॉट होम लोन के तहत फायदा पहुंचाना चाहते हैं. कंपनी ने कहा है कि बढ़ई, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, दर्जी, पेंटर, ऑटो मैकनिक, ऑटो, टैक्सी ड्राइवर तथा अन्य इस योजना के तहत ऑन-द-स्पॉट ही होम लोन ले सकते हैं. इस लोन को पाने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और छह महीने का बैंक स्टेटमेंट देना जरूरी होगा. यह लोन व्यक्ति और उसके काम को देखते हुए दिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि होम लोन लेने वाले को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ब्याज राशि में 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी का लाभ भी दी जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:08 PM IST