FD पर ICICI बैंक अब देगा इतना ब्याज, जानिए क्या हैं नए रेट
देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक ने FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. RBI के ब्याज दरों में कटौती के एक हफ्ते बाद बैंक ने यह कदम उठाया है.
देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक ने FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. RBI के ब्याज दरों में कटौती के एक हफ्ते बाद बैंक ने यह कदम उठाया है. ICICI बैंक 7 दिन से 10 साल तक की मियाद की FD ऑफर करता है. इसमें सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है. इसके अलावा बैंक 7 से 14 दिन के शॉर्ट टर्म डिपॉजिट पर 4% ब्याज दे रहा है.
क्या है ब्याज दर
ICICI बैंक 15 से 29 दिन की FD पर 4.25% ब्याज दे रहा है. जबकि 30 से 45 दिन की FD पर 5.25%, 46 से 120 दिन की FD पर 5.75%, 185 से 289 दिन की FD पर 6.25% और 290 दिन से 1 साल तक की FD पर 6.5% ब्याज दे रहा है.
नई ब्याज दर
> 7 दिन से 14 दिन 4.00%
> 15 दिन से 29 दिन 4.25%
> 30 दिन से 45 दिन 5.25%
> 46 दिन से 60 दिन 5.75%
> 61 दिन से 90 दिन 5.75%
> 91 दिन से 120 दिन 5.75%
> 121 दिन से 184 दिन 5.75%
> 185 दिन से 289 दिन 6.25%
> 290 दिन से 1 साल से कम पर 6.50%
> 1 साल से 389 दिन 6.70%
> 390 दिन से 18 माह से कम 6.80%
> 18 माह से 2 साल 7.10%
> 2 साल 1 दिन से 3 साल 7.10%
> 3 साल 1 दिन से 5 साल 7%
> 5 साल 1 दिन से 10 साल 7%
> 5 साल की Tax saver FD (अधिकतम ₹1.50 लाख तक) पर 7%
SBI पहले ही कम कर चुका ब्याज
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बीते हफ्ते ही बेंचमार्क कर्ज दरों में 15 BPS (आधार अंकों) की कटौती की है. इससे पहले RBI ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख ब्याज दरों में उम्मीद से ज्यादा 35 BPS की कटौती की थी. एसबीआई की फंड आधारित ब्याज दरें (MCLR) की एक साल की मार्जिनल लागत 10 अगस्त से 8.40 फीसदी से घटकर 8.25 फीसदी हो गई है.
लेकिन FD पर ब्याज घटाया
इससे पहले स्टेट बैंक ने 1 अगस्त से सभी मियादी जमा पर ब्याज दर घटा दी थी. एसबीआई ने कहा था कि गिरती ब्याज दर और अच्छी लिक्विडिटी को देखते हुए रिटेल FD (दो करोड़ रुपये से कम) और Bulk FD (दो करोड़ रुपये और इससे ऊपर) पर ब्याज रिवाइज किया गया है.