Financial Crisis के चलते नहीं भर पा रहे हैं LIC प्रीमियम, तो ईपीएफ फंड आएगा काम...जानिए क्या करना होगा
अगर आपके सामने कभी ऐसी सिचुएशन आए कि आपके पास एलआईसी का प्रीमियम भरने के लिए भी पर्याप्त फंड न हो, तो आप ईपीएफ फंड के जरिए प्रीमियम को भर सकते हैं. जानिए इसका तरीका.
ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में जाता है. EPF खाता, एंप्लॉयर की ओर से खुलवाया जाता है और इसमें कर्मचारी व एंप्लॉयर दोनों की ओर से योगदान दिया जाता है. इसके अलावा भी लोग जीवन बीमा निगम (LIC) और अन्य तमाम स्कीम्स में ये सोचकर निवेश करते हैं कि रिटायरमेंट की उम्र पर ये पैसा उनके काम आएगा. लेकिन ईपीएफ और एलआईसी दोनों में ही लंबे समय के लिए निवेश करना होता है. लेकिन जीवन में कई बार ऐसी स्थितियां भी सामने आती हैं कि फाइनेंशियल क्राइसेस झेलने पड़ सकते हैं. ऐसे में कभी-कभी जरूरी खर्चे इतने बढ़ जाते हैं कि एलआईसी जैसी अन्य स्कीम्स के प्रीमियम भर पाना भी मुश्किल हो जाता है.
अगर आपके सामने भी ऐसी कोई स्थिति हो, तो बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं. इस कंडीशन में आप ईपीएफ के पैसे को इस्तेमाल कर सकते हैं और एलआईसी के प्रीमियम को भर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक फॉर्म भरकर अपने ईपीएफ अकाउंट को एलआईसी से लिंक कराना होगा. जानिए इसका क्या है तरीका.
ईपीएफओ में जमा करें फॉर्म 14
अगर आप भविष्य कर्मचारी निधि संगठन यानी EPFO के मेंबर हैं तो आप अपने ईपीएफ (EPF) खाते के जरिए एलआईसी का प्रीमियम जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO में फॉर्म 14 जमा करना होगा. फॉर्म 14 को ईपीएफओ की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है. फॉर्म में पॉलिसीधारक को कुछ घोषणाओं के साथ-साथ अपनी एलआईसी पॉलिसी की कुछ जरूरी डीटेल्स भी भरनी होंगी. एप्लीकेशन प्रॉसेस हो जाने के बाद प्रीमियम भरे जाने की ड्यू डेट पर या उससे पहले ही ईपीएफ अकाउंट से एलआईसी प्रीमियम का पैसा कट जाएगा.
इन बातों का रहे खयाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ध्यान रहे कि ईपीएफओ की ये सुविधा सिर्फ LIC के प्रीमियम के भुगतान पर ही उपलब्ध है. किसी दूसरी बीमा कंपनी के प्रीमियम के भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
EPF से LIC प्रीमियम भरने की सुविधा का लाभ लेने के लिए पॉलिसीधारक को कम से कम दो साल से EPFO का मेंबर होना चाहिए.
फॉर्म को जमा करते समय आपके EPF खाते में मौजूद धनराशि कम से कम आपके 2 साल के एलआईसी प्रीमियम के बराबर होनी चाहिए.
एक EPFO मेंबर को EPFO में फॉर्म 14 जमा करने पर पीएफ से केवल एक ही बार ही एलआईसी प्रीमियम के पेमेंट की सुविधा दी जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:44 PM IST