How to open SIP Account Online: इस साल SIP बनेगा 'असली दोस्त', मिनटों में ऑनलाइन खोलें अकाउंट; ये स्टेप करें फॉलो
How to open SIP Account Online: आप कभी भी SIP Investment शुरू कर सकते हैं. SIP Account मिनटों में ऑनलाइन खुल सकता है. अकाउंट खोलकर आपको बस अपने लिए फिट स्कीम चुनना होगा और निवेश शुरू करना होगा.
How to open SIP Account Online: नए निवेशकों के लिए SIP यानी Syetematic Investment Plan का चार्म सबसे ज्यादा होता है. अगर इक्विटी लिंक्ड निवेश की शुरुआत करनी हो तो सबसे सुरक्षित SIP के निवेश को माना जाता है. SIP के जरिए आप किसी भी अपनी पसंद के म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करते हैं. इसमें आपको फंड में एक निश्चित अवधि पर निश्चित अमाउंट निवेश करते हैं. अच्छी बात है कि SIP को लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न की गारंटी माना जाता है.
आप कभी भी SIP Investment शुरू कर सकते हैं. SIP Account मिनटों में ऑनलाइन खुल सकता है. अकाउंट खोलकर आपको बस अपने लिए फिट स्कीम चुनना होगा और निवेश शुरू करना होगा. अगर आपको भी अकाउंट खोलना है तो हम आपको इससे जुड़ी सारी जरूरी बातें बता रहे हैं.
SIP अकाउंट खुलवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी? (Documents Required to open SIP Account)
जैसाकि हमने पहले बताया कि म्यूचुअल फंड के लिए SIP अकाउंट खोलने का पहला स्टेप KYC कराना है. इसके लिए आपकी पर्सनल डीटेल्स जैसे- नाम, एड्रेस, ऑफिस एड्रेस, आईडी प्रूफ वगैरह को वेरिफाई किया जाता है. KYC Portal पर आपको अपने बैंक अकाउंट के कैंसल्ड चेक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस के साथ एड्रेस प्रूफ में यूटिलिटी बिल, बैंक स्टेटमेंट या फिर अपनी कंपनी की ओर से एक लेटर लगा सकते हैं.
SIP Account कैसे खोलें? (SIP Account kaise khole)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
SIP में आप 500 रुपये से भी शुरुआत कर सकते हैं. अकाउंट खोलने का तरीका भी आसान है. आइए देखते हैं-
Step 1: सबसे पहले अपना KYC पूरा करें. इसके लिए आपको अपना नाम, एड्रेस जैसी डीटेल्स देनी होंगी. ये वेरिफिकेशन आप या तो वीडियो कॉल के जरिए या फिर Aadhaar OTP के जरिए कर सकते हैं. KYC वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.
Step 2: इसके बाद आपको अपनी पसंद की किसी म्यूचुअल फंड स्कीम को चुनकर उसमें SIP शुरू करने के लिए रजिस्टर करें.
Step 3: आपको SIP चुननी होगी और फिर कब-कब निवेश करेंगे, इसका टाइम चुनना होगा. इसके बाद जिस बैंक से अमाउंट डिडक्ट होना है, उसके लिए बैंक की डीटेल्स डाल दें.
03:47 PM IST