अगर आजमा लें बचत का ये तरीका, तो 20,000 सैलरी पाने वाले भी जोड़ लेंगे 1 करोड़ से ज्यादा, समझें पते की बात
फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी इनकम का 20 फीसदी हर हाल में बचाना चाहिए. अगर आप 20 फीसदी बचाकर निवेश करना शुरू कर दें तो भले ही आप 20,000 रुपए महीने कमाते हों, इतनी कम सैलरी में भी आपके लिए करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं है. जानिए कैसे.
बचत की जब भी बात होती है तो तमाम लोगों का तर्क होता है कि कम आमदनी के साथ बचत कैसे करें. लेकिन फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेविंग एक आदत है, आपकी चाहे जितनी भी इनकम हो आपको उसमें बचत जरूर करनी चाहिए. साथ ही बचत किए गए पैसों को घर पर नहीं रखना चाहिए, उसे निवेश करना चाहिए क्योंकि निवेश किया गया पैसा समय के साथ बढ़ता है. अगर आपने बचत और निवेश की ये आदत डाल ली, तो कम सैलरी वाले भी लंबे समय में अच्छा खासा फंड जोड़ सकते हैं.
लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि बचत कैसे और कितनी की जाए? फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी इनकम का 20 फीसदी हर हाल में बचाना चाहिए. अगर आप 20 फीसदी बचाकर निवेश करना शुरू कर दें तो भले ही आप 20,000 रुपए महीने कमाते हों, इतनी कम सैलरी में भी आपके लिए करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं है. यहां जानिए कैसे-
20,000 की सैलरी में कितना बचाएं
मान लीजिए कि आप 20,000 रुपए महीने कमाते हैं, तो ऐसे में आपकी इनकम का 20 फीसदी हुआ 4,000 रुपए, फाइनेंशियल रूल के हिसाब से आपको हर महीने 4,000 रुपए बचाने चाहिए और 16,000 रुपए से अपने घर का सारा खर्च और जरूरतें पूरी करनी चाहिए. इन 4,000 रुपए को आपको हर हाल में निवेश करना चाहिए और इस निवेश को लंबे समय तक जारी रखना चाहिए.
कहां करें निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वैसे तो आज के समय में निवेश के तमाम ऑप्शंस मौजूद हैं, लेकिन म्यूचुअल फंड्स को निवेश के लिहाज से काफी अच्छा माना जा रहा है. SIP के जरिए इसमें निवेश करके आप लंबे समय में बड़ा फंड जोड़ सकते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि एसआईपी में औसतन रिटर्न 12 फीसदी तक मिल जाता है जो अन्य किसी भी स्कीम के मुकाबले काफी ज्यादा है.
मान लीजिए कि आप हर महीने 4,000 रुपए एसआईपी में निवेश करते हैं और इस निवेश को लगातार 28 सालों तक जारी रखते हैं, तो 28 सालों में कुल 13,44,000 रुपए जोड़ेंगे और रिटर्न के तौर पर आपको 96,90,339 रुपए मिलेंगे. ऐसे में आप 28 सालों में आपको कुल 1,10,34,339 रुपए मिलेंगे और अगर आप इस निवेश को दो साल और यानी 30 साल तक जारी रख लें तो एसआईपी के जरिए 30 सालों में 1,41,19,655 रुपए तक जोड़ सकते हैं.
08:40 AM IST