Gold में निवेश का क्या ये है सही समय? एक्सपर्ट्स से समझें पोर्टफोलियो में कैसे आएगी मुनाफे की गोल्डन चमक
Money Guru: सोने की बढ़ती कीमतों के बीच क्या गोल्ड में निवेश करने का ये सही समय है? आइए एक्सपर्ट्स से समझते हैं इस बारे में सबकुछ.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Money Guru: सोने की बढ़ती कीमतों के बीच क्या गोल्ड में निवेश करने का ये सही समय है? बीते 1 साल में Gold Mutual Funds ने औसतन 19 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं गोल्ड ETF और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जैसे अच्छे ऑप्शंस भी गोल्ड में निवेश के लिए मौजूद हैं. ऐसे में अपने पोर्टफोलियो को कैसे आप गोल्डन टच दे सकते हैं, इस बारे में आज विस्तार से जानते हैं. इसके लिए हमारे साथ होंगे आनंदराठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज और ICICI Pru. AMC के इन्वेस्टमेंट हेड चिंतन हरिया.
रिकॉर्ड दाम, घटी मांग- WGC की रिपोर्ट
- पहली तिमाही में सोने की मांग में गिरावट
- ग्लोबल डिमांड 13% घटकर 1081 टन
- निवेश में 51% की भारी गिरावट
- जनवरी-मार्च में निवेश मांग घटकर 274 टन
- ETF से करीब 29 टन की निकासी
🔸कैसे बढ़ाएं पोर्टफोलियो की चमक?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 8, 2023
🔸सोने में निवेश का सही समय?
🔸पोर्टफोलियो में कितना गोल्ड सही?
🔸बनाएं गोल्डन निवेश की सटीक स्ट्रैटेजी#MoneyGuru में देखिए 'मुनाफे की चमक'
स्वाती रैना के साथ@rainaswati @feroze_azeez @chintanharia
https://t.co/XMZNrRfujQ
भारत में भी घटी मांग
- ज्वेलरी मांग Q1 2020 के बाद सबसे कम
- ज्वेलरी मांग 17% घटकर 78 टन
- पिछली तिमाही के मुकाबले मांग में 65% की गिरावट
- गोल्ड डिमांड 17% घटकर 112.5 टन
- गोल्ड बार, कॉइन की मांग 41.3 टन से घटकर 34.4 टन
- रिकॉर्ड ऊंचाई पर भाव से मांग में गिरावट
सेंट्रल बैंकों की जबर्दस्त खरीदारी
- पहली तिमाही में खरीदारी 176% बढ़ी
- जनवरी-मार्च के बीच सेंट्रल बैंकों ने 228 टन सोना खरीदा
- Q1 2013 के रिकॉर्ड के मुकाबले 34% ज्यादा
- तुर्किए ने सबसे ज्यादा 30 टन सोना खरीदा
- भारत ने जनवरी-मार्च के बीच 7 टन खरीदा
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
निवेश मांग में गिरावट
- ग्लोबल निवेश मांग में 51% की गिरावट (YoY)
- ETF से करीब 29 टन की निकासी
- भारत में निवेश मांग में 17% की गिरावट (YoY)
- तिमाही आधार पर भारत में निवेश मांग 34% घटी
भारत में डिमांड
- Q1 2023 Q1 2022 गिरावट
ज्वेलरी 78 टन 94.2 टन -17%
निवेश 34.4 टन 41.3 टन -16%
कुल डिमांड 112.5 टन 135.5 टन -17%
रिकॉर्ड हाई पर सोना
- MCX पर ₹61,845 का नया रिकॉर्ड बनाया
- इस साल कीमतों में 12% का उछाल
- पिछले एक साल 21% महंगा सोना
- ग्लोबल मार्केट में भाव $2080 के ऊपर तक पहुंचा
पोर्टफोलियो में गोल्ड
- लक्ष्य और निवेश अवधि के आधार पर विकल्प तय करें
- छोटी अवधि में गोल्ड ETF,गोल्ड फंड से बेहतर लिक्विडिटी
- लंबी अवधि में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बेहतर विकल्प
- सोने में निवेश पोर्टफोलियो के कुल एलोकेशन का 5% रखें
गोल्ड ETF
- कंसर्वेटिव निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प
- 1 गोल्ड ETF यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर है
- गोल्ड में निवेश के साथ ही स्टॉक में निवेश की सुविधा
- शेयर की तरह BSE,NSE पर खरीदारी की सुविधा
- गोल्ड ETF की शुद्धता 99.5%
- गोल्ड ETF को कभी भी खरीद-बेच सकते हैं
गोल्ड ETF
फिरोज के पसंदीदा गोल्ड ETF
फंड 3साल(%) 5साल(%)
HDFC Gold ETF 17.72 11.32
ICICI Pru Gold ETF 17.74 10.95
गोल्ड फंड
- गोल्ड फंड में आसान एग्जिट ऑप्शन
- फंड ऑफ फंड के जरिए निवेश
- SIP को बढ़ा, घटा या रोक सकते हैं
- छोटी रकम से कर सकते हैं शुरूआत
- गोल्ड ETF के मुकाबले ज्यादा लागत और रिटर्न
फिरोज के पसंदीदा गोल्ड फंड
फंड 3साल(%) 5साल(%)
Axis Gold Fund 17.51 11.14
ABSL Gold Fund 17.61 10.62
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
- लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए अच्छा विकल्प
- फिजिकल गोल्ड के बदले खरीद के फायदे
- सालाना 2.50% का रिटर्न,8 साल का लॉक-इन
- रिटर्न सोने के मौजूदा भाव पर आधारित
- मच्योरिटी तक होल्ड करने पर टैक्स बेनेफिट
सोने में निवेश-क्या रखें ध्यान?
- जरूरत से ज्यादा सोने के गहने खरीदना सही नहीं
- फिजिकल गोल्ड पर GST और मेकिंग चार्ज अलग से लगता है
- ₹1 लाख से ऊपर कैश खरीदारी करने पर TDS लगता है
- छोटी अवधि में गोल्ड ETF,लंबी अवधि में SGB में निवेश करें
- डायवर्सिफिकेशन के लिए 5% का गोल्ड एलोकेशन सही
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:27 PM IST