50,000 रुपए सैलरी में कितनी रकम करें निवेश कि 20 साल में बन जाए मोटा फंड? जानिए क्या कहता है Financial Rule
आज के समय में निवेश तो हर कोई करता है, लेकिन क्या आप फाइनेंशियल रूल के हिसाब से बचत और निवेश करते हैं? अगर तेजी से वेल्थ बनाना है तो आपको निवेश का खास फॉर्मूला हर हाल में अपनाना चाहिए.
50,000 रुपए सैलरी में कितनी रकम करें निवेश कि 20 साल में बन जाए मोटा फंड? जानिए क्या कहता है Financial Rule
50,000 रुपए सैलरी में कितनी रकम करें निवेश कि 20 साल में बन जाए मोटा फंड? जानिए क्या कहता है Financial Rule
अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी पैसों की दिक्कत न हो, तो आपको सबसे पहले निवेश की आदत डालनी चाहिए. निवेश भी अपनी इनकम के हिसाब से होना चाहिए. आमतौर पर लोग निवेश तो करते हैं, लेकिन अपनी इनकम के हिसाब से नहीं करते हैं. लिहाजा छोटा-मोटा निवेश भविष्य में बहुत बड़ी मदद नहीं कर पाता. फाइनेंशियल एक्सपर्ट दीप्ति भार्गव की मानें तो आमदनी में से कितना खर्च करना चाहिए और कितना बचाकर निवेश करना चाहिए, इसके लिए फाइनेंशियल रूल है. इस रूल को अगर आपने अपना लिया तो आपके पास भविष्य में कभी भी पैसों की दिक्कत नहीं होगी.
इस फाइनेंशियल रूल से बनेगा वेल्थ
आपकी इनकम चाहे जितनी भी हो, फाइनेंशियल रूल के हिसाब से उसके तीन हिस्से करने चाहिए. ये हिस्से 50% 30% और 20% के होने चाहिए. मान लीजिए कि आपकी मासिक आमदनी 50,000 रुपए है. इसमें से 50 प्रतिशत 25,000 रुपए हुआ, 30 प्रतिशत 15 हजार रुपए हुआ और 20 प्रतिशत 10,000 रुपए हुआ.
50 फीसदी वाले हिस्से को आप घर के जरूरी खर्च पूरे करने के लिए रखें. 30 प्रतिशत हिस्सा उन कामों के लिए जो लंबे समय से पेंडिंग हैं या आप इन्हें अपने कुछ शौक पूरे करने के लिए रख सकते हैं. इस तरह सैलरी का 80 फीसदी हिस्सा पूरी तरह से आपका है, आप उसे अपने हिसाब से कैसे भी खर्च कीजिए.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
20 फीसदी हिस्से को बचत करें और इस रकम को निवेश करें. 50,000 रुपए महीने कमाने वाले इंसान को कम से कम 10,000 रुपए महीने हर हाल में निवेश करना चाहिए. अगर आपकी उम्र 25 साल है और आपने लगातार 20 साल तक भी निवेश के इस रूल को अपना लिया, तो 20 साल बाद आपके पास अच्छा खासा फंड इकट्ठा होगा. सैलरी बढ़ने पर 20 फीसदी वाला हिस्सा भी बढ़ेगा और समय के साथ निवेश बढ़ेगा तो वेल्थ क्रिएशन भी अच्छा खासा होगा.
कहां करें निवेश और कैसे बनेगा मोटा फंड
आज के समय में निवेश के तमाम ऑप्शंस हैं, लेकिन SIP काफी पसंदीदा विकल्प बना हुआ है. इसका कारण है कि इसमें औसतन 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलते देखा गया है, जो किसी भी स्कीम की तुलना में ज्यादा है. हालांकि रिटर्न निश्चित नहीं होता क्योंकि मार्केट से लिंक होने की वजह से इस पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर होता है. फिर भी अगर हम 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से सिर्फ 10,000 रुपए के मासिक निवेश पर भी कैलकुलेशन करें तो 20 साल तक अगर आप 10,000 रुपए महीने SIP में निवेश करते हैं तो आप कुल 24,00,000 का निवेश करेंगे. लेकिन 12 फीसदी के हिसाब से 20 साल में आपको 99,91,479 रुपए यानी करीब-करीब 1 करोड़ रुपए मिलेंगे यानी सिर्फ ब्याज के तौर पर ही 75,91,479 रुपए मिलेंगे.
ये कैलकुलेशन तब है जब आप सिर्फ एक ही रकम 20 सालों तक जमा कर रहे हैं. अगर आप इस रकम को समय के साथ बढ़ाते जाते हैं और रिटर्न भी 12 से ज्यादा का मिल जाता है तो आप 20 सालों में 1 करोड़ से भी ज्यादा पैसा बना सकते हैं. आप चाहें तो एक निश्चित रकम एसआईपी में लगा सकते हैं और आमदनी बढ़ने के बाद अपने पैसों को दूसरी स्कीम्स में भी निवेश कर सकते हैं. फैसला आपका है, लेकिन निवेश के मामले में अगर आपने इस फाइनेंशियल रूल को फॉलो कर लिया, तो रिटायरमेंट की उम्र पर आपको कभी किसी के सामने पैसों को लेकर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी.
11:40 AM IST