Annual Income के हिसाब से आपको खरीदनी चाहिए कितनी महंगी कार? ये एक फॉर्मूला दूर कर देगा सारी उलझन
Car Buying Tips: कई बार लोग अट्रैक्टिव फीचर्स देखकर अपने बजट से ज्यादा महंगी कार खरीद लेते हैं, बाद में जब हर महीने बड़ी ईएमआई देनी पड़ती है, तब उनके घर का बजट गड़बड़ा जाता है. जानिए आपको अपनी इनकम के हिसाब से कितनी महंगी कार खरीदनी चाहिए.
कार खरीदना कभी बहुत बड़ी बात होती थी, लेकिन आज के समय में ये जरूरत का हिस्सा बन चुकी है. अब चाहे शहर के अंदर आना-जाना हो या आउट ऑफ स्टेशन सफर करना हो, लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय खुद की गाड़ी से सफर करना पसंद करते हैं. यही वजह है कि अब बाजार में तमाम बेहतरीन फीचर्स के साथ हर रेंज की कार मौजूद है. ऐसे में कई बार लोग अट्रैक्टिव कार देखकर अपने बजट से महंगी गाड़ी खरीद लेते हैं.
इसके लिए उस समय तो जोश में अच्छा खासा लोन अमाउंट बैंक से उठा लेते हैं, लेकिन बाद में जब हर महीने बड़ी EMI चुकानी पड़ती है, तब उनका बजट पटरी से उतर जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसी कोई समस्या नहीं आए तो कार की जरूरत को अपनी इनकम के हिसाब से पूरा करें. यहां जानिए 50/20/4/10 का खास फॉर्मूला, इसके जरिए आप आसानी से ये जान सकते हैं कि आपको अपनी Annual Income के हिसाब से कितनी महंगी कार खरीदनी चाहिए. यहां समझिए इस फॉर्मूले को-
Annual Income की आधी कीमत की हो कार
50 का मतलब यहां आपकी वार्षिक आय के 50 प्रतिशत से है. आप जब भी कार खरीदने जाएं तो पहले से ये डिसाइड कर लें कि आपकी कार आपकी एनुअल इनकम से आधी कीमत की ही होनी चाहिए. मान लीजिए कि आपका सालाना पैकेज 12 लाख रुपए का है, तो आपको 6 लाख तक की ही कार खरीदनी चाहिए. इससे महंगी कार खरीदने पर आपका बजट डगमगा सकता है.
20/4/10 के मायने समझिए
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इस फॉर्मूले में 20 का मतलब 20 फीसदी डाउन पेमेंट से है. मतलब अगर आप 6 लाख की कार खरीदने जा रहे हैं तो 6 लाख का 20 फीसदी यानी 1,20,000 रुपए हर हाल में डाउन पेमेंट के तौर पर दें. इससे ज्यादा दे सकते हैं तो अच्छी बात है, लेकिन कम न दें. यहां 4 का मतलब लोन के टेन्योर से है यानी अगर आपके कार लोन की अवधि 4 सालों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं 10 का मतलब है कि आपकी ईएमआई की राशि सालाना सैलरी के 10 फीसदी हिस्से से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
4,80,000 पर कितनी ईएमआई?
मान लीजिए आप 6 लाख रुपए की कार खरीदने जा रहे हैं, इसमें से आप 20 फीसदी के हिसाब से 1,20,000 रुपए डाउन पेमेंट दे देते हैं. ऐसे में आपको लोन के तौर पर 4,80,000 रुपए का अमाउंट लेना पड़ेगा. मान लीजिए आप SBI से ऑटो लोन लेते हैं. SBI कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 4,80,000 रुपए के लोन पर 8.75% ब्याज लगेगा. ऐसे में हर महीने आपको 11,888 रुपए ईएमआई के तौर पर देने होंगे.
10:42 AM IST