House Insurance: घर के साथ-साथ अपने कीमती सामान को भी करें सुरक्षित, चोरी होने या प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान में मिलेगा कवर
अपना घर लेने का सपना हम सभी का होता है, उसके रख रखाव और सजावट के लिए हम कई तरह के खर्चे और इन्वेस्टमेंट करते हैं. इसलिए बेहद जरूरी है, कि हम आने वाले खतरों से अपने घर की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
कई बार बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के चलते हमें और हमारे घर को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. हम इन प्राकृतिक आपदाओं को तो नहीं रोक सकते, लेकिन किसी भी तरह के आने वाले खतरे के लिए पहले से तैयार रह सकते हैं, और नुकसान से रिकवर करने के लिए प्लानिंग की जा सकती है. इसलिए हाउस इंश्योरेंस के अहमियत बढ़ जाती है.
क्या है हाउस इंश्योरेंस?
जिस तरह हम खुद के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं जो किसी भी तरह की बीमारी में हमें कवर देता है, उसी तरह हाउस इंश्योरेंस भी किसी तरह की अनहोनी में आपके घर को कवर देता है. ये नुकसान किसी इंसान के जरिए या फिर प्राकृतिक भी हो सकते हैं. एक बढ़िया बीमा प्लान आपको प्राकृतिक आपदाओं जैसे कि, भूकंप, बाढ़, तूफान के साथ-साथ ही आग लगने जैसी स्तिथि में वितीय सहायता प्रदान करता है. वैसे तो कई तरह की पॉलिसी आपको देखने मिल जाती हैं लेकिन कोशिश करें ऐसी पॉलिसी लेने की जो कि पूरी तरह से व्यापक हो. इनमें आभूषण और अन्य कीमती सामान भी शामिल होते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन बातों को करें सुनिश्चित
हाउस इंश्योरेंस के लिए बीमा का दावा दायर करते समय सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी जरूरी बातों का विवरण मौजूद हो. दावों को पेश करने के लिए सभी कंपनियां आपको अलग-अलग समय सीमा देती हैं. इनके भीतर रह कर ही आपको अपना दावा पेश करना होता है. ध्यान रखें अगर आप अपने घर में कुछ बदलाव करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आपके प्रीमियम पर असर आता है.
ऐसे चुनें अपने लिए परफेक्ट प्लान
घर के लिए बीमा लेते समय ऐसा प्लान चुनें जो कि आपको घर के अंदर के सामान के लिए भी कवर प्रदान करे. अगर कल को आपके घर में चोरी होती है जिसमें आपका कीमती सामान फर्नीचर, इलेक्ट्रिक अप्लाइंस आदि का नुकसान होता है तो एक बढ़िया प्लान आपको इन सब के लिए कवर देगा. इसके अलावा अगर किसी प्राकृतिक आपदा के चलते आपका घर गिर जाता है तो ये कंपनी आपको नया घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता भी देती हैं.