Online Marriage Registration: अगर आपकी शादी हो चुकी है तो, आपका मैरिज सर्टिफिकेट का होना जरूरी है, क्योंकि ये इस बात का पक्का सबूत होता है कि आपका विवाह हो चुका है. वैसे तो मजिस्ट्रेट ऑफिस (Magistrate office) या रजिस्ट्रार ऑफिस (Registrar office) जाकर शादी रजिस्टर करा सकते हैं. लेकिन बिना भागदौड़ किए आप घर बैठे भी मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि पति-पत्नी जहां के भी रहने वाले हैं, उस जगह पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. ज्यादातर राज्य सरकारों ने मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage certificate) के लिए आवेदन करने का काम ऑनलाइन कर दिया है. कई राज्यों ने local body portal के पोर्टल पर लोगों को सर्टिफिकेट की सुविधा दे रखी है. जिस राज्य में शादी रजिस्टर कराना चाहते हैं वहां की राज्य सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन स्टेप्स दिल्ली के हैं. 

अप्लाई करने का तरीका

1. सबसे पहले आपको https://edistrict.delhigovt.nic.in/ पर जाकर अपने आधार या वोटर नंबर के साथ साइन-अप करना होगा.

2. नया पेज खुलने पर सभी जानकारियां भरें. अब आपने मोबाइल नंबर दर्ज करें. 

3. e-district पर लॉगिन होने के बाद , नया पेज खुलने पर Registration of Marriage पर जाकर क्लिक करें.

4. शादी के सर्टिफिकेट अप्लाई करने के लिए दोनों का बर्थ सर्टिफिकेट (ताकि ये कन्फर्म हो सके कि लड़के की उम्र 21 साल और लड़की की उम्र 18 साल से ऊपर है), 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, शादी कार्ड आदि जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाएं. 

5. जिसके बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट स्लिप मिल जाएगी. इसके साथ ही आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी इसकी डिटेल्स सेंड कर दी जाएगी. 

रजिस्ट्रेशन फीस

रजिस्ट्रेशन के समय एक फीस देनी पड़ती है. हर राज्य में यह फीस अलग-अलग है. दिल्ली में सामान्य सर्टिफिकेट के लिए 100 रुपये देने पड़ते हैं. तत्काल मैरिज सर्टिफिकेट मतलब जिस दिन अप्लाई किया उसी दिन सर्टिफिकेट चाहिए तो 10,000 रुपये की अतिरिक्त फीस देनी होती है.

मैरिज सर्टिफिकेट का फायदा

1.  शादी के बाद अगर आप ज्‍वाइंट बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो मैरिज सर्टिफिकेट लगाना होगा.

2. पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते समय भी शादी प्रमाण पत्र की जरूरत होती है. 

3. अगर पति-पत्नी ट्रेवल वीजा या NRI के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो मैरिज सर्टिफिकेट लगाना होगा. 

4. किसी भी प्रकार के कानूनी मामले जैसे तलाक की अर्जी, धोखाधड़ी होने पर शिकायत के लिए शादी का सर्टिफिकेट काम आता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें