होम » पर्सनल फाइनेंस » हेल्थ इंश्योरेंस पड़ रहा है जेब पर भारी? इन स्मार्ट तरीकों से दूर हो जाएगा आपके महंगे प्रीमियम का टेंशन
हेल्थ इंश्योरेंस पड़ रहा है जेब पर भारी? इन स्मार्ट तरीकों से दूर हो जाएगा आपके महंगे प्रीमियम का टेंशन
Health Insurance Premium: हेल्थ इंश्योरेंस लेना आज के समय में बहुत जरूरी होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने इंश्योरेंस के प्रीमियम को कम कर सकते हैं.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Health Insurance Premium: आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस बहुत ही जरूरी है, क्योंकि अस्पतालों में इलाज का खर्च बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है, तो बीमार होने पर आपकी जेब को इसका अच्छा-खासा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. लेकिन पिछले एक साल में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) का प्रीमियम 10 से 25 फीसदी तक बढ़ गया है और समय के साथ हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम और बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं वो स्मार्ट तरीके जो आपके हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम कम कर सकते हैं. इसके लिए हमारे साथ होंगे SecureNow के सीईओ कपिल मेहता और MyInsuranceClub के सीईओ दीपक योहानन.
हेल्थ इंश्योरेंस का बढ़ा प्रीमियम
- मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम में बढ़ोतरी
- पिछले 1 साल में 10-25% तक बढ़ा प्रीमियम
- बढ़ता क्लेम,मेडिकल इन्फ्लेशन,इनोवेशन बड़ी वजह
- बीमा और बेहतर चिकित्सा के प्रति जागरुकता भी वजह
इलाज का खर्च पड़ा जेब पर भारी
- लगातार बढ़ता जा रहा इलाज का खर्च
- मेडिकल इन्फ्लेशन पड़ रहा जेब पर भारी
- भारत में मेडिकल इन्फ्लेशन 15% पर है
- हेल्थ इंश्योरेंस से होती है इलाज खर्च की भरपाई
प्रीमियम कैसे घटाएं?
- टॉप-अप कवर लें
- नो-क्लेम बोनस का फायदे लें
- रेस्टोरेशन का लाभ उठाएं
- इंश्योरेंस पॉलिसी पोर्ट कराएं
- फैमिली फ्लोटर प्लान लें
- आवश्यकतानुसार बीमा कवर खरीदें
क्या है टॉप-अप कवर?
- इंश्योरेंस पॉलिसी का सप्लिमेंट हेल्थ प्लान
- अफोर्डेबल प्रीमियम में कवर में बढ़ोतरी
- मौजूदा प्लान को टॉप-अप से बढ़ा सकते हैं
- टॉप-अप प्लान के लिए मेडिकल सक्रीनिंग नहीं
- आसानी से ऑनलाइन टॉप-अप प्लान ले सकते हैं
टॉप-अप कवर का फायदा
- ₹10 लाख के कवर को ₹10 लाख से बढ़ाना चाहते हैं
- नयी पॉलिसी लेने के लिए ज्यादा खर्च लगेगा
- ₹10 लाख कवर में ₹10 लाख का टॉप-अप करना बेहतर
- नई पॉलिसी के मुकाबले टॉप-अप में कम प्रीमियम
- टॉप-अप प्लान की कॉस्ट डिडक्टिबल लिमिट से जुड़ी
- बीमारी का खर्च लिमिट के पार,तो टॉप-अप होगा शुरू
नो क्लेम बोनस
- क्लेम फ्री साल का रिवॉर्ड
- क्लेम न लेने के लिए पॉलिसी होल्डर को बोनस
- क्यूमुलेटिव बेनेफिट में ज्यादा सम इंश्योर्ड
- क्लेम फ्री साल होने पर पॉलिसी कवरेज रकम बढ़ती है
- पॉलिसी प्रीमियम पर कोई असर नहीं पड़ता
- हर एक नो क्लेम साल पर सम इंश्योर्ड में नो क्लेम बोनस जुड़ेगा
- नो क्लेम बोनस में सम इंश्योर्ड एक लिमिट तक ही बढ़ेगा
- कवरेज रकम 50-100% तक ही बढ़ सकती है
बीमा में रीस्टोरेशन का लाभ
- बिना इस्तेमाल किए सम इंश्योर्ड को रिस्टोर करा सकते हैं
- ₹20 लाख के सम इंश्योर्ड में ₹10 लाख ही इस्तेमाल किया
- बची हुए सम इंश्योर्ड को रीस्टोर करा सकते हैं
- अतिरिक्त कवरेज,बैकअप प्लान की तरह काम आता है
- कई कंपनियां रेस्टोरेशन का लाभ भी देती हैं
बीमा पोर्टेबिलिटी
- बीमा पॉलिसी को पोर्ट कराने की भी सुविधा
- मौजूदा बीमा कंपनी से संतुष्ट नहीं,तो बदल सकते हैं
- मौजूदा कंपनी ने प्रीमियम बढ़ाया तो पोर्ट करा सकते हैं
- ज्यादा फायदे,कम प्रीमियम वाली पॉलिसी में पोर्ट कर सकते हैं
फैमिली फ्लोटर प्लान
- घर में इकलौता कमाने वाले तो फैमिली फ्लोटर प्लान सही
- फैमिली प्लान में स्पाउस,दो बच्चे,माता-पिता को जोड़ सकते हैं
- फैमिली फ्लोटर प्लान में कम प्रीमियम में ज्यादा कवरेज
- फैमिली फ्लोटर में एक ही प्लान में घर के सदस्यों का इलाज भी
- फैमिली प्लान में माता-पिता को थोड़ा ज्यादा प्रीमियम पर जोड़ सकते हैं
- फैमिली फ्लोटर प्लान का प्रीमियम इंडिविजुअल प्लान से सस्ता
बीमा कवर-ध्यान से लें
- बीमा कवर-जरूरत से ज्यादा या कम न लें
- कवर उतना जो महंगे इलाज को कवर करे
- उम्र,आय,शहर,लाइफस्टाइल के मुताबिक प्लान लें
- जरूरत से ज्यादा कवर से प्रीमियम का बोझ बढ़ता है
बीमा क्लेम प्रक्रिया
- दो तरह से क्लेम करने की प्रक्रिया
- कैशलेस तरीके से दूसरा रीइम्बर्समेंट द्वारा
- नेटवर्क अस्पताल में इलाज तो कैशलेस भुगतान
- अस्पताल बीमा कंपनी के लिस्ट में नहीं तो रीइम्बर्समेंट होगा
- कैशलेस क्लेम आसान और फौरी प्रक्रिया
- रीइम्बर्समेंट क्लेम करने में दस्तावेज दिखाने के बाद भुगतान
कितना हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी?
- हेल्थ इंश्योरेंस उम्र, प्रोफेशन,शहर देखकर लें
- हेल्थ में ₹5 लाख बेसिक कवर हो तो टॉप-अप विकल्प
- कम से कम ₹10 लाख तक का कवर हेल्थ इंश्योरेंस लें
- ₹1 करोड़ का हेल्थ कवर भी लो रहे लोग
- सिर्फ ऑफिस की मेडिक्लेम पॉलिसी काफी नहीं
- अलग से हेल्थ इंश्योरेंस लेना भी जरूरी
हेल्थ इंश्योरेंस पर क्या रखें ध्यान?
- कवरेज अमाउंट
- सम इंश्योर्ड
- क्लेम सेटलमेंट रेश्यो
- प्रीमियम
- नेटवर्क अस्पाताल का दायरा
- प्लान का रिव्यू
- हेल्थ प्लान में एक्सक्लूजन
- एड-ऑन राइडर
- सब लिमिट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Written By:
स्वाति रैना
Updated: Thu, Jul 20, 2023
07:41 PM IST
07:41 PM IST
नई दिल्ली