HDFC की 5 जबरदस्त स्कीम्स, 5 साल में डबल हुआ पैसा; 500 रु की SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश
HDFC Mutual Fund की स्कीम्स का एक्सपोजर अलग-अलग कैटेगरी में है. इनमें इक्विटी, डेट फंड्स शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
HDFC Mutual Fund 5 best schemes: देश के प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक का म्यूचुअल फंड बिजनेस भी है. HDFC म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Mutual Fund) इस बिजनेस को ऑपरेट करती है. HDFC Mutual Fund की स्कीम्स का एक्सपोजर अलग-अलग कैटेगरी में है. इनमें इक्विटी, डेट फंड्स शामिल हैं. म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न चार्ट को देखकर HDFC म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर निवेशकों का भरोसे का अंदाजा लगाया जा सकता है. HDFC की कई म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है. इन स्कीम्स की खासियत यह है कि इनमें महज 500 रुपये की SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है.
HDFC Small Cap Fund
HDFC स्माल कैप फंड ने 5 साल में औसतन 22.24 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश 2.73 रुपये हो गया है. जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 11.40 लाख रुपये है. इस स्कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. HDFC स्माल कैप फंड का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 13,649 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.83% फीसदी रहा.
HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan
HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान ने 5 साल में औसतन 19.32 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश 2.42 रुपये हो गया है. जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 10.60 लाख रुपये है. इस स्कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 2,029 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.91% फीसदी रहा.
HDFC Index Fund - Sensex Plan
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC इंडेक्स फंड सेंसेक्स प्लान ने 5 साल में औसतन 18.32 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश 2.32 रुपये हो गया है. जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 9.79 लाख रुपये है. इस स्कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. HDFC इंडेक्स फंड सेंसेक्स प्लान का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 2,915 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.20% फीसदी रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
HDFC Index Fund Nifty 50 Plan
HDFC इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान ने 5 साल में औसतन 17.59 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश 2.25 रुपये हो गया है. जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 9.71 लाख रुपये है. इस स्कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. HDFC इंडेक्स फंड निफ्टी 50 प्लान का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 4,434 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.20% फीसदी रहा.
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
HDFC मिड-कैप अपॉर्च्युनिटीज फंड ने 5 साल में औसतन 17.18 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश 2.21 रुपये हो गया है. जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 10.18 लाख रुपये है. इस स्कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. HDFC मिड-कैप अपॉर्च्युनिटीज फंड का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 31,442 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.98% फीसदी रहा.
(नोट: यहां फंड्स के प्रदर्शन की डीटेल वैल्यू रिसर्च से ली गई है.)
(डिस्क्लेमर: यहां फंड्स में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:22 PM IST