गारंटीड रिटर्न देने वाली PPF भी बना सकती है करोड़पति, 65-70 हजार सैलरी पाते हैं तो बहुत आसानी से हो जाएगा काम
Guaranteed Crorepati Tips: आप अगर चाहें तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड जैसी सरकारी स्कीम से भी खुद को करोड़पति बना सकते हैं. सरकारी गारंटी वाली इस स्कीम में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है क्योंकि इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता.
Crorepati Tips: अगर आप करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, लेकिन सैलरी एवरेज होने के कारण आपको ये सपना कभी न पूरा होने जैसा लगता है, तो इस बात को अब जेहन से निकाल दीजिए. आप अगर चाहें तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund- PPF) जैसी सरकारी स्कीम से भी खुद को करोड़पति बना सकते हैं. सरकारी गारंटी वाली इस स्कीम में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है क्योंकि इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता. अगर आपकी मंथली सैलरी 65-70 हजार रुपए भी है, तो आप इस स्कीम के जरिए करोड़पति बनने का सपना बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं. जानिए कैसे.
ऐसे पीपीएफ से बनेंगे करोड़पति
पीपीएफ में सालाना निवेश की अधिकतम लिमिट 1.5 लाख रुपए है. ऐसे में करोड़पति बनने के लिए आपको इतना पैसा हर साल पीपीएफ में जमा करना होगा. महीने के हिसाब से कैलकुलेट करें तो हर महीने आपको करीब 12,500 रुपए का निवेश पीपीएफ में करना होगा. पीपीएफ स्कीम 15 साल में मैच्योर हो जाती है, लेकिन आपको मैच्योरिटी के बाद कॉन्ट्रीब्यूशन जारी रखते हुए दो बार इस स्कीम को 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड कराना होगा.
इस तरह आपको सालाना 1,50,000 रुपए के निवेश को 25 सालों तक जारी रखना होगा. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. कैलकुलेशन करें तो 25 सालों में आप 37,50,000 रुपए का निवेश करेंगे, लेकिन ब्याज के तौर पर आपको 65,58,015 रुपए मिलेंगे. इस तरह निवेशित रकम और ब्याज की रकम को मिलाकर 25 साल बाद आपको पीपीएफ से 1,03,08,015 रुपए मिलेंगे. इस तरह 25 सालों में आप करोड़पति होंगे.
65-70 हजार रुपए सैलरी वालों के लिए बड़ी बात नहीं
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर हर महीने 12,500 रुपए का निवेश कैसे करेंगे? तो आपको बता दें कि अगर आपकी सैलरी 65-70 हजार रुपए भी है, तो भी ये काम आपके लिए मुश्किल नहीं. ऐसे में बस आपको निवेश का 20 फीसदी वाला फाइनेंशियल रूल अपनाना होगा. इस नियम के हिसाब से हर व्यक्ति को अपनी कमाई का 20 फीसदी हर हाल में निवेश करना चाहिए. ऐसे में अगर आप 65,000 रुपए महीने कमाते हैं तो 20 प्रतिशत के हिसाब 13,000 रुपए आपको निवेश करने चाहिए. लेकिन पीपीएफ में तो आपको सिर्फ 12,500 रुपए ही महीने का निवेश करना है, ऐसे में ये काम बहुत मुश्किल नहीं है. आप बहुत आसानी से 1.5 लाख सालाना इस स्कीम में जमा कर सकते हैं और खुद को गारंटीड करोड़पति बना सकते हैं.
09:11 AM IST