कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे खोल सकते हैं PPF अकाउंट, जानें कैसे और क्या करना होगा, ब्याज और बाकी डीटेल्स
How to Open PPF account Online: पीपीएफ (Public Provident Fund) एक सरकारी बचत योजना है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बचत को सुरक्षित रख सकते हैं और अच्छा ब्याज भी कमा सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट दोनों टैक्स-फ्री होते हैं.
How to Open PPF account Online: अगर आप सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पाने के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो पीपीएफ (Public Provident Fund) एक शानदार विकल्प हो सकता है. PPF का फायदा यह है कि आप इसे घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से PPF अकाउंट खोल सकते हैं, कौन इसके लिए पात्र हैं और इस पर कितना ब्याज मिलता है.
1. PPF अकाउंट क्या है?
पीपीएफ (Public Provident Fund) एक सरकारी बचत योजना है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बचत को सुरक्षित रख सकते हैं और अच्छा ब्याज भी कमा सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट दोनों टैक्स-फ्री होते हैं. इस योजना में निवेश की अवधि 15 साल की होती है, जिसे आप आगे बढ़ा भी सकते हैं.
2. कौन PPF Account खोल सकता है? (पात्रता)
भारतीय नागरिक: कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है, चाहे वह वयस्क हो या नाबालिग. नाबालिग के लिए उसके माता-पिता या अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं.
NRIs: हालांकि, एनआरआई (Non-Resident Indians) के लिए पीपीएफ अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है. यदि उन्होंने पहले अकाउंट खोल रखा है, तो वे उसे जारी रख सकते हैं, लेकिन नए अकाउंट नहीं खोल सकते.
3. PPF अकाउंट में निवेश कैसे करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीपीएफ अकाउंट में साल में न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. यह रकम एक बार में या कई किस्तों में जमा की जा सकती है. अगर आप साल में 1.5 लाख रुपये तक निवेश करते हैं, तो यह टैक्स छूट (80C) के दायरे में भी आता है, जिससे आप इनकम टैक्स में बचत कर सकते हैं.
4. PPF अकाउंट पर ब्याज कितना मिलता है?
पीपीएफ पर ब्याज दर हर तिमाही में सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है. वर्तमान में (2024-25), पीपीएफ पर लगभग 7.1% सालाना ब्याज मिलता है, जो कि कंपाउंडिंग के आधार पर गणना किया जाता है. इस ब्याज की खासियत यह है कि यह टैक्स फ्री होता है, जिससे आपको इसका पूरा लाभ मिलता है.
5. घर बैठे PPF अकाउंट कैसे खोलें?
अगर आपका बैंक अकाउंट किसी बड़े सरकारी या निजी बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI, या बैंक ऑफ बड़ौदा में है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं. यहां जानें कैसे:
फोलो करें स्टेप्स
नेटबैंकिंग लॉगिन करें: अपने बैंक की नेटबैंकिंग वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें.
पीपीएफ अकाउंट विकल्प चुनें: ‘इनवेस्टमेंट’ या ‘सर्विसेज’ सेक्शन में जाकर PPF अकाउंट खोलने का विकल्प चुनें.
जरूरी डिटेल भरें: यहां आपको अपनी पर्सनल डिटेल और नॉमिनी की जानकारी भरनी होगी.
डिजिटल डॉक्यूमेंट्स जमा करें: आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी जरूरी पहचान के दस्तावेज अपलोड करें.
प्रारंभिक जमा राशि: अपना खाता खोलने के लिए न्यूनतम ₹500 जमा करें.
कन्फर्मेशन प्राप्त करें: प्रक्रिया पूरी होने पर आपको कन्फर्मेशन प्राप्त होगा और आपका पीपीएफ अकाउंट खुल जाएगा.
6. PPF में मैच्योरिटी और निकासी के नियम
पीपीएफ का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है. इस अवधि के बाद आप चाहें तो इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं. पीपीएफ में 15 साल के बाद आप पूरी रकम निकाल सकते हैं. इसके अलावा, पीपीएफ अकाउंट खोलने के 7 साल बाद आंशिक निकासी का भी विकल्प मिलता है. अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़े, तो तीसरे साल के बाद आप लोन भी ले सकते हैं.
7. PPF के फायदे
सेफ इन्वेस्टमेंट: सरकार की गारंटी होने के कारण यह एक सुरक्षित निवेश है.
टैक्स बचत: इसमें निवेश पर टैक्स छूट (80C) का लाभ मिलता है.
टैक्स-फ्री ब्याज: मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम और ब्याज दोनों टैक्स-फ्री हैं.
लोन की सुविधा: तीसरे साल के बाद आप इस पर लोन भी ले सकते हैं.
10:05 AM IST