सरकार की करोड़पति बनाने वाली स्कीम है चालू, अपने मोबाइल से ऐसे अपलोड करें GST Bill, जीतें इनाम; ये है प्रोसेस
Mera Bill Mera Adhikar GST Bill Upload: जीएसटी चोरी को रोकने के लिए सरकार ये करोड़पति बनाने वाली स्कीम ले आई है, ताकि लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा जीएसटी बिल जेनरेट किए जा सकेंगे.
Mera Bill Mera Adhikar GST Bill Upload: केंद्र सरकार 1 सितंबर से एक जबरदस्त स्कीम चला रही है, जिसके बारे में आपने भी जरूर सुना होगा. ये स्कीम है- मेरा बिल, मेरा अधिकार. इस स्कीम (Mera Bill, Mera Adhikar) के तहत आपको अपना जीएसटी बिल ऑनलाइन अपलोड (upload GST Bill online) करना होगा, जिसपर आपको सरकार की ओर से रिवॉर्ड मिलेगा, ये इनाम 1 करोड़ रुपये भी हो सकता है. जीएसटी चोरी (GST evasion) को रोकने के लिए सरकार ये करोड़पति बनाने वाली स्कीम ले आई है, ताकि लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा जीएसटी बिल जेनरेट किए जा सकेंगे.
कैसे दिए जाएंगे इनाम?
इस योजना के तहत लोगों को एक करोड़ रुपए के इनाम के अलावा कई और इनाम भी मिलेंगे. इस योजना में हर महीने सरकार 800 लोगों को चुनेगी. ये वो 800 लोग होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल ऑनलाइन अपलोड करेंगे. इन 800 लोगों को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. वहीं 10 ऐसे लोगों को चुना जाएगा, जिन्हें सरकार 10 लाख रुपए तक की राशि देगी. स्कीम के तहत 1 करोड़ का बंपर इनाम तिमाही आधार पर निकाला जाएगा. ये इनाम दो लोगों को दिया जाएगा.
सरकार ने रखी हैं ये शर्तें
- इस योजना के तहत आपको सरकार की ओर से रखी गई शर्तों का ध्यान रखना होगा, जैसे कि अप्लाई करते वक्त ग्राहक को अपनी सभी डीटेल्स को सही तरीके से भरना होगा, क्योंकि फिर अपनी डीटेल्स नहीं बदल सकते.
- ग्राहक को कम से कम 200 रुपये का बिल सबमिट करना होगा.
- व्यक्ति एक महीने में 25 जीएसटी बिल ही अपलोड कर सकता है.
- अपलोड किए गए इनवॉयस में विक्रेता का GSTIN, इनवॉयस नंबर, भुगतान की गई राशि और टैक्स अमाउंट की डीटेल होनी चाहिए.
Download the Mera Bill Mera Adhikaar app today and sign up to win prizes of up to ₹1 crore!
— PIB in Chandigarh (@PIBChandigarh) September 2, 2023
👉 Watch the video and learn how to upload bills in the app and be eligible to win prizes of up to ₹1 crore!#Mera_Bill_Mera_Adhikaar pic.twitter.com/evqeFNcvbE
GST Bill अपलोड कैसे करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- आपको सबसे पहले अपने फोन में मेरा बिल, मेरा अधिकार ऐप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा.
- ऐप में आपको डैशबोर्ड पर पूछा जाएगा कि आप क्या करना चाहते हैं. नीचे इनवॉइस अपलोड करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे- कैमरा, गैलरी से फोटो अपलोड करने या फिर पीडीएफ अपलोड करने का.
- आप कैमरे से फोटो खींच सकते हैं, इसके लिए परमिशन अलाऊ करना होगा. फोटो डालने पर ऐप स्कैन करके सारी डीटेल्स खुद से ले लेगा, जिसे एक बार चेक कर लें. अगर कुछ गलत है, तो उसे ठीक कर लें.
- इसके बाद एक ARN जेनरेट होगा. My Invoice सेक्शन में आपको इनवॉयस डीटेल और ARN मिल जाएगा.
- अगर आप इनाम के लिए चुने जाते हैं तो आपको इसकी हार्ड कॉपी चाहिए होगी.
- आप अपने सभी अपलोडेड इनवॉयस My Invoice सेक्शन में जाकर देख सकते हैं, इसमें आपको तारीख, अपलोड का समय और राशि की डीटेल दिख जाएगी.
ध्यान दें कि आप एक महीने में अधिकतम 25 इनवॉइस ही अपलोड कर सकते हैं. एक महीने के 25 इनवॉइस अगले महीने के 5 तारीख तक ही अपलोड किए जा सकते हैं. एक ही इनवॉइस को कई बार अपलोड करने से बचें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:10 AM IST