इस तारीख को होगी GST काउंसिल की मीटिंग, ऑनलाइन गेमिंग समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
GST Council 53rd Meeting Date: नई सरकार के गठन के बाद जीएसटी काउंसिल की 53वीं मीटिंग 22 जून को होगी. इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. जानिए क्या हो सकता है इस मीटिंग का एजेंडा.
GST Council 53rd Meeting Date: केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक 22 जून को होगी. जीएसटी काउंसिल के सचिवालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी पुष्टि की है. बजट से पहले GST से जुड़े अहम मुद्दों पर परिषद पर चर्चा होगी . इसके अलावा कारोबारियों के लिए कंप्लायंस आसान बनाने पर जोर रहेगा. इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर की दिक्कतों को दूर करने पर फैसला संभव है.
GST Council Meeting 53 Meeting Date: जीएसटी काउंसिल को नहीं दी गई है एजेंडे की जानकारी
जीएसटी काउंसिल सचिवालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा ‘ जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक 22 जून 2024 को नई दिल्ली में होगी.’ बैठक के एजेंडे की जानकारी अभी परिषद के सदस्यों को नहीं दी गई है. लोकसभा चुनाव के बाद यह परिषद की पहली बैठक होगी. आपको बता दें कि जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर 2023 को हुई थी, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री शामिल हुए थे.
GST Council Meeting: DPIIT ने वित्त मंत्रालय को भेजी 14 आइटम्स की लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की तरफ से 14 आइटम्स की लिस्ट वित्त मंत्रालय को भेजी गई थी. टेक्सटाइल, लेदर और इंजीनियरिंग गुड्स में ड्यूटी स्ट्रक्चर की दिक्कत है. इसके अलावा फार्मा डिवाइस सेक्टर में ड्यूटी स्ट्रक्चर की समस्या है. इनपुट पर 18% जबकि फाइनल प्रोडक्ट पर 5% जीएसटी है. इनपुट पर कम और फिनिश्ड प्रोडक्ट पर ज्यादा GST होने से कारोबारी का रिफंड अटक जाता है.
GST Council Meeting: DPIIT ने वित्त मंत्रालय को भेजी 14 आइटम्स की लिस्ट
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
जीएसटी काउंसिल की बैठक में बायर और सप्लायर के बीच इनपुट टैक्स क्रेडिट विवाद को दूर करने पर फोकस होगा. सप्लायर के जीएसटी पेमेंट नहीं करने पर अभी बायर का ITC होल्ड हो जाता है. जीएसटी काउंसिल में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर भी चर्चा संभव हो सकती है. आपको बता दें कि मई, 2024 में ग्रॉस GST कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा है. मई माह के टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. चालू वित्त वर्ष (2024-25) में मई, 2024 तक ग्रॉस GST कलेक्शन 3.83 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 11.3 फीसदी की बढ़ोतरी है.
02:25 PM IST