फर्जी 'GST व्यापारियों' ने कर रखा है नाक में दम! 11,140 फर्जीवाड़े पकड़े गए, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पर वित्त मंत्री ने कही ये बात
Fake GST Registration: जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को मजबूत बनाने की दिशा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब निर्देश दिए हैं. उन्होंने शुक्रवार को टैक्स अधिकारियों को टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण प्रक्रिया को अधिक मजबूत बनाने के लिए कहा.
Fake GST Registration: देशभर में फर्जी रजिस्ट्रेशन की समस्या को देखते हुए जीएसटी अधिकारी दो महीनों का विशेष अभियान चला रहे हैं, जिसमें ऐसे लोगों को पकड़ा जा रहा है और उनपर कार्रवाई की जा रही है, जो फर्जीवाड़े में शामिल हैं. जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को मजबूत बनाने की दिशा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब निर्देश दिए हैं. उन्होंने शुक्रवार को टैक्स अधिकारियों को टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण प्रक्रिया को अधिक मजबूत बनाने के लिए कहा. सीतारमण ने जीएसटी के फर्जी पंजीकरण और गलत बिल बनाने को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में टैक्स अधिकारियों को यह निर्देश दिया.
देशव्यापी अभियान चलाया जाए
वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “निर्मला सीतारमण ने निर्देश दिया कि जीएसटी इकोसिस्टम में ऐसी फर्जी फर्मों का प्रवेश रोकने के लिए जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया को प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से अधिक मजबूत किया जा सकता है. वित्त मंत्री ने नकली फर्मों को खत्म करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताने के लिए देशव्यापी अभियान चलाने का आह्वान किया.”
Smt @nsitharaman instructed that the GST registration process may be further strengthened using technology to curb entry of such fake entities in GST ecosystem. The FM called for a nation-wide campaign to explain the objectives of the special drive to weed out fake entities.…
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) June 16, 2023
विशेष अभियान में पकड़े जा रहे फर्जीवाड़े
इस विशेष अभियान के तहत कर अधिकारियों ने 11,140 फर्जी जीएसटी पंजीकरणों को चिह्नित किया है. दो महीने के विशेष अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. समीक्षा बैठक में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा और सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी भी शामिल हुए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्रालय ने बताया कि वित्त मंत्री ने इसपर जानकारी ली कि फर्जी रजिस्ट्रेशन के खिलाफ क्या कदम उठाए जा रहे हैं. अभी मंत्रालय हाई रिस्क मामलों में रजिस्ट्रेशन के वक्त आधार का ओटीपी बेस्ड वेरिफिकेशन और बायोमीट्रिक आधारित आधार ऑथेंटिकेशन हो रहा है. सीबीआईसी चेयरमैन और राजस्व सचिव ने बताया कि फेक नेटवर्कों का पता लगाने के लिए AI/ML टूल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:27 AM IST