GST में सिर्फ एक रेट चाहते हैं प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन, कहा-इससे मुकदमेबाजी कम होगी
GST rate in India: देबरॉय (Bibek Debroy) ने कहा कि जीएसटी को लागू करने से पहले आर्थिक मामलों के विभाग ने 17 प्रतिशत के जीएसटी राजस्व निरपेक्ष दर (RNR) का अनुमान दिया था, लेकिन आज औसत जीएसटी 11.5 प्रतिशत है.
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के चेयरमैन विवेक देबरॉय. (फाइल फोटो -पीटीआई)
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के चेयरमैन विवेक देबरॉय. (फाइल फोटो -पीटीआई)
GST rate in india: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के चेयरमैन विवेक देबरॉय (Bibek Debroy) ने माल एवं सेवा कर (GST)सिस्टम में सिर्फ एक रेट (दर) का सुझाव दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि टैक्सेसन सिस्टम फ्री या छूट रहित होनी चाहिए. भाषा की खबर के मुताबिक, हालांकि,देबरॉय ने स्पष्ट किया है कि उनकी इस राय को ईएसी-पीएम का सुझाव नहीं माना जाए. देबरॉय ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि केंद्र और राज्यों का टैक्स कलेक्शन सकल घरेलू उत्पाद (GST rate in India) का मात्र 15 प्रतिशत है, जबकि सार्वजनिक ढांचे पर सरकार के खर्च की मांग कहीं ऊंची है.
मुकदमेबाजी कम होगी
खबर के मुताबिक, देबरॉय ने कहा कि जीएसटी पर यह मेरी राय है. टैक्स की सिर्फ एक दर होनी चाहिए. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि हमें ऐसा कभी मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर ‘अभिजात्य प्रकृति’(elite nature) और ज्यादा उपभोग वाले प्रोडक्ट्स पर अलग-अलग टैक्स दरें (tax rates in india) हटा दी जाएं, तो इससे मुकदमेबाजी कम होगी. देबरॉय ने कहा, हमें यह समझने की जरूरत है कि प्रोडक्ट कोई भी हो, जीएसटी दर एक होनी चाहिए. अगर हम प्रगतिशीलता दिखाना चाहते हैं तो यह डायरेक्ट टैक्स के जरिये होनी चाहिए, जीएसटी या अप्रत्यक्ष करों के जरिये नहीं.
आज औसत GST 11.5 प्रतिशत है
देबरॉय (Bibek Debroy) ने फिर दोहराया कि उनके इस विचार को ईएसी-पीएम (Prime Minister's Economic Advisory Council) का सुझाव नहीं समझा जाए. देबरॉय ने कहा कि जीएसटी को लागू करने से पहले आर्थिक मामलों के विभाग ने 17 प्रतिशत के जीएसटी राजस्व निरपेक्ष दर (RNR) का अनुमान दिया था, लेकिन आज औसत जीएसटी 11.5 प्रतिशत है. ईएसी-पीएम के चेयरमैन ने कहा कि या तो हम कर देने के लिए तैयार रहें या सार्वजनिक वस्तुओं और सेवाओं की कम सप्लाई के लिए. सरकार द्वारा जो कर छूट दी जाती है वह जीडीपी के 5-5.5 प्रतिशत के बराबर है.
क्या हमें टैक्स छूट की जरूरत है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
उन्होंने कहा कि टैक्स (tax) चोरी गैरकानूनी है, लेकिन फ्री या छूट के प्रावधान के जरिये टैक्स से बचाव कानूनी रूप से सही है. देबरॉय (Bibek Debroy) ने सवाल किया कि क्या हमें इस तरह छूट की जरूरत है. जितना हम टैक्स फ्री देंगे यह उतना जटिल बनेगा. हमारा ऐसा सुगम टैक्स ढांचा क्यों नहीं हो सकता, जिसमें किसी तरह का ऐसा प्रावधान नहीं हो. देबरॉय ने सुझाव दिया कि कॉरपोरेट टैक्स और व्यक्तिगत आयकर के बीच ‘बनावटी अंतर’ को खत्म किया जाना चाहिए. इससे प्रशासनिक अनुपालन का बोझ कम होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:18 PM IST