GST Council Meeting: जीएसटी बैठक में क्या हुआ सस्ता-किसके बढ़े दाम, एक क्लिक में जानिए सभी बड़े फैसले
GST Council Meeting: यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सोमवार को 54वीं जीएसटी काउंसिल बैठक संपन्न हुई. बैठक में कई मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए.
GST Council Meeting: यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सोमवार को 54वीं जीएसटी काउंसिल बैठक संपन्न हुई. जीएसटी काउंसिल की बैठक में इंश्योरेंस प्रीमियम की जीएसटी रेट, रियल एस्टेट, ऑनलाइन गेमिंग सहित कई मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए. वित्त मंत्री ने बताया कि इस बैठक में 2 नए GoM पैनल के गठन को मंजूरी दी गई है. जिसमें एक पैनल मेडिकल और हेल्थ इंश्योरेंस के रेट रेशनलाइजेशन के लिए बनाया गया और दूसरा कंपनसेशन सेस को लेकर बनाया गया है.
सस्ती होंगी कैंसर की दवाएं
वित्त मंत्री ने बताया कि काउंसिल ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. वहीं, नमकीन पर भी जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किया गया है.
नवंबर में होगी अगली बैठक
जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक नवंबर में होने वाली है. इस बैठक में हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी रेट को कम करने पर फैसला किया जा सकता है, क्योंकि इसे लेकर बनाई गए GoM अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट को पेश करने वाली है.
महंगी हो गई कार सीट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
जीएसटी काउंसिल की बैठक में कार की सीट महंगी हो गई है. काउंसिल ने कार सीटों पर टैक्स की रेट को 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का फैसला किया गया है.
07:44 PM IST