FD Vs PPF Vs KVP Vs NSC: गारंटीड रिटर्न देने वाली पोस्ट ऑफिस की 4 स्कीम्स, आपका पैसा कहां-कितने दिन में डबल होगा?
Post Office की FD, PPF, KVP और NSC जैसी सेविंग्स स्कीम काफी पॉपुलर हैं. यहां सुरक्षित निवेश के साथ गारंटीड रिटर्न मिलता है. लेकिन, इन स्कीम्स में से आपको कौन सी चुननी चाहिए? आपका पैसा कहां जल्दी डबल होगा?
सवाल ये है कि कौन सी स्कीम में कितने दिनों में पैसा डबल होगा?
सवाल ये है कि कौन सी स्कीम में कितने दिनों में पैसा डबल होगा?
पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम (Post Office Small Savings) में निवेशकों को गारंटीड रिटर्न मिलता है. बात चाहे फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) की हो या फिर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र (KVP) हो या फिर नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)... हर जगह सुनिश्चित रिटर्न मिलता है. KVP, FD और नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम पर तय ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी तक रिटर्न मिलता है. वहीं, PPF में समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है. पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में आपके पैसों पर सरकार की गारंटी होती है. कुछ स्कीम की मैच्योरिटी 1 से 5 साल है तो कुछ स्कीम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट हैं. अब सवाल ये है कि कौन सी स्कीम में कितने दिनों में पैसा डबल होगा?
रूल ऑफ 72 से करें कैलकुलेट
रूल ऑफ 72 को एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं. इसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल होगा. इसे ऐसे समझें कि मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 9% मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 9 का भाग देना होगा. 72/9= 8 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 8 साल में दोगुने हो जाएंगे.
5 साल की टाइम डिपॉजिट (FD)
ब्याज दर: 7% (5 साल)
कितने दिनों में पैसे डबल: 72/7= 10.28 साल, करीब 123 महीने में पैसा डबल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
स्कीम की खासियत: टाइम डिपॉजिट में भी सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा है. मिनिमम 1000 रुपए के निवेश के साथ अकाउंट किसी भी ब्रॉन्च में खोला जा सकता है. इसमें निवेश की अधिकतम लिमिट नहीं है. 5 साल की FD पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
ब्याज दर: 7.1%
कितने दिनों में पैसे डबल: 72/7.1= 10.14 साल, करीब 120 महीने में पैसा डबल
स्कीम की खासियत: ये एक लॉन्ग टर्म प्लान है. इसकी मैच्योरिटी 15 साल की होती है. कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश कर सकते हैं. खाते में सालभर में 12 इंस्टॉलमेंट में पैसे जमा कर सकते हैं. सिर्फ सिंगल अकाउंट खोलने की सुविधा है. निवेश पर सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स में छूट मिलती है. मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री है.
किसान विकास पत्र (KVP)
ब्याज दर: 7.2%
कितने दिनों में पैसे डबल: 72/7.2= 10 साल, 120 महीने में पैसा डबल
स्कीम की खासियत: यहां कम से कम 1000 रुपए से अकाउंट खोल सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है, जिसमें 3 एडल्ट शामिल हो सकते हैं.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
ब्याज दर: 6.8%
कितने दिनों में पैसे डबल: 72/7= 10.28 साल, 123 महीने में पैसा डबल
स्कीम की खसियत: NSC के तहत सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है. पोस्ट ऑफिस में मिनिमम 1000 रुपए से अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. यहां भी निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.
09:59 AM IST