विदेश में काम करने जा रहे हैं तो आपके बड़े काम की चीज है Certificate of Coverage, जानें फायदे और अप्लाई करने का तरीका
Certificate of Coverage (CoC) एक तरह से ऐसा प्रमाणपत्र या बुकलेट होता है, जिसमें बताया जाता है कि वो किसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम या इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत किन-किन चीजों के लिए इंश्योर्ड हैं और किन चीजों के लिए नहीं.
Representative Image (Source: Pexels)
Representative Image (Source: Pexels)
अगर आप काम के लिए विदेश जा रहे हैं या जाने वाले हैं तो आपको सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज (CoC) के बारे में मालूम होना बहुत जरूरी है. CoC एक तरह से ऐसा प्रमाणपत्र या बुकलेट होता है, जिसमें बताया जाता है कि वो किसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम या इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत किन-किन चीजों के लिए इंश्योर्ड हैं और किन चीजों के लिए नहीं. विदेश में काम करने जा रहे लोगों को यह अपने पास रखना चाहिए ताकि वो जहां जा रहे हैं, वहां की सोशल सिक्योरिटी स्कीम में कॉन्ट्रिब्यूशन न देना पड़े.
क्यों अपने पास रखना जरूरी
मान लीजिए कि आप किसी और देश में अस्थायी रूप से जॉब करने जा रहे हैं तो आपको वहां सोशल सिक्योरिटी सिस्टम का फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि आप वहां बेनेफिट्स लेने की एलिजिबिलिटी पूरी नहीं करते होंगे. सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज में ऐसी डीटेल्स होती हैं, जिनमें आपको मिलने वाले हेल्थ बेनेफिट्स का जिक्र रहता है. अगर आपके पास CoC रहता है तो आप उस देश के सोशल सिक्योरिटी सिस्टम में कॉन्ट्रिब्यूशन देने से छूट पाने के लिए क्लेम कर सकते हैं.
कैसे करते हैं अप्लाई
How to apply for Certificate of Coverage (COC)?#COC #EPFO #SocialSecurity #AmritMahotsav@AmritMahotsav pic.twitter.com/QfFvnwdfoN
— EPFO (@socialepfo) November 16, 2022
सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए EPFO (Employee Provident Fund Organization) अपने 'International Workers Portal' पर सुविधा देता है. EPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसका प्रोसेस बताया है. स्टेप-बाई-स्टेप गाइड ये रहा-
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
स्टेप 1- सबसे पहले 'International Workers Portal' पर जाएं. 'Application for CoC' सेलेक्ट करें.
स्टेप 2- UAN और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें और Membar ID सेलेक्ट करें.
स्टेप 3- डिटैचमेंट की डीटेल्स डालें और पासपोर्ट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें.
स्टेप 4- आपका ऐप्लीकेशन ऑनलाइन तरीके से IW पोर्टल पर वेरिफिकेशन और अटेस्टेशन के लिए आपके इम्पलॉयर के पास चला जाएगा.
स्टेप 5- इसके बाद वेरिफाइड और अटेस्टेड ऐप्लीकेशन संबंधित EPFO के रीजनल ऑफिस में अप्रूवल के लिए भेज दिया जाता है.
स्टेप 6- अप्रूवल मिल जाने के बाद इम्पलॉई अपना CoC, IW पोर्टल से डाउनलोड कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:00 PM IST