EPF Account में अपडेट करना चाहते हैं बैंक अकाउंट डीटेल्स, तो ये 7 स्टेप्स करें फॉलो, घर बैठे हो जाएगा काम
अगर पीएफ अकाउंट में दर्ज आपका बैंक अकाउंट निष्क्रिय हो गया है, या आप किसी अन्य कारण से उस अकाउंट नंबर में पीएफ का पैसा नहीं चाहते जो पहले से लिंक्ड है, तो आपको नया अकाउंट नंबर अपडेट करना होगा. यहां जानिए प्रोसेस.
नौकरी करने वाले लोगों की Basic Salary+ DA का 12 फीसदी हिस्सा हर महीने EPF Account में जाता है. ईपीएफ के निवेश पर कर्मचारी को अन्य स्कीम से बेहतर रिटर्न मिलता है. साथ ही जरूरत पड़ने पर इन पैसों की निकासी भी की जा सकती है. निकासी के लिए आपको बैंक अकाउंट नंबर भी देना चाहिए. ये अकाउंट एक्टिव होना चाहिए, साथ ही पीएफ अकाउंट के साथ लिंक्ड होना चाहिए.
लेकिन अगर पीएफ अकाउंट में दर्ज आपका बैंक अकाउंट निष्क्रिय हो गया है, या आप किसी अन्य कारण से उस अकाउंट नंबर में पीएफ का पैसा नहीं चाहते जो पहले से लिंक्ड है, तो आपको पीएफ अकाउंट में नए अकाउंट नंबर को लिंक करना होगा. यहां जानिए बैंक अकाउंट डीटेल्स को पीएफ अकाउंट में लिंक कराने के लिए क्या करना होगा.
7 स्टेप्स में अपडेट हो जाएगा अकाउंट नंबर
- बैंक के अकाउंट नंबर को पीएफ अकाउंट में दर्ज कराने के लिए आपको सबसे पहले UAN portal पर जाना होगा. यूएएन पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए, User ID के रूप में आपको 12 अंकों का UAN नंबर का इस्तेमाल होता है. ये एक्टिवेट होना चाहिए. यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
- यूएन पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद, आपको डैशबोर्ड पर Main Menu में मैनेज का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही, एक ड्रॉपडाउन लिस्ट खुल जाएगी. यहां आपको पांच ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको केवाईसी का ऑप्शन चुनना है.
- इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपको बैंक का विकल्प चुनना है. यहां पर आपको बैंक अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड (IFSC code) दर्ज करना है.
- सारी डीटेल्स को एक बार चेक कर लीजिए, इसके बाद Declaration के पहले मौजूद छोटे से खाली बक्से पर टिक कर दीजिए और इस जानकारी को सेव कर दीजिए.
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक मैसेज आएगा. इसमें ओटीपी नंबर होगा, उसे खाली बॉक्स में भर दीजिए, इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए. आपकी ओर से अकाउंट नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया इसके साथ पूरी हो जाती है.
- अकाउंट डीटेल्स सब्मिट करने के बाद EPFO, पहले आपके बैंक अकाउंट नंबर को, आपके बैंक से सत्यापित करवाएगा. इसके लिए आपके पास bank account number, बैंक की ओर से verify किए जाने का एक मैसेज आएगा.
- जब उस बैंक की ओर से जिसमें आपका अकाउंट है, अकाउंट डीटेल्स को मंजूरी मिल जाती है, इसके बाद कंपनी का एचआर विभाग, Employer PF portal पर digital signature के माध्यम से आपका बैंक अकाउंट डीटेल्स अपडेट कर देगा. इस प्रक्रिया को पूरा होने में करीब दो से तीन दिनों का समय लग सकता है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Oct 20, 2022
02:25 PM IST
02:25 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़