EPFO Member Passbook सर्विस अभी तक डाउन, लेकिन टेंशन न लें, इन तरीकों से पता चलेगा पीएफ बैलेंस
EPFO e passbook: ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए उनका पासबुक उनके अकाउंट का लेखा-जोखा रखता है. इसमें आपके अकाउंट की डीटेल होती हैं, साथ ही ये भी पता चलता है कि आपके पीएफ अकाउंट में अभी तक कितना बैलेंस जमा हो चुका है.
EPFO e passbook: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का सब्सक्राइबर्स के लिए जो पोर्टल है, वो पिछले कई दिनों से डाउन चल रहा है. यूजर्स अपना पासबुक नहीं देख पा रहे हैं. ट्विटर पर बहुत से यूजर्स ने लगातार इसकी शिकायत ईपीएफओ से की है, लेकिन गुरुवार की शाम को भी वेबसाइट ठीक नहीं हुई थी. साइट पर लिखा आ रहा था कि "Due to Network failure the Member Passbook facility is currently unavailable. The same will be available shortly.
Inconvenience is regretted."
ईपीएफ पासबुक का काम क्या है?
ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए उनका पासबुक उनके अकाउंट का लेखा-जोखा रखता है. इसमें आपके अकाउंट की डीटेल होती हैं, साथ ही ये भी पता चलता है कि आपके पीएफ अकाउंट में अभी तक कितना बैलेंस जमा हो चुका है. EPF पासबुक (EPFO e-Statement) से पता चलता है कि आपके और आपकी कंपनी की तरफ से किए गए योगदान से खाते में कुल कितनी रकम जमा हो गई है. यह पिछले संस्थान से नए संस्थान में EPF खाते को ट्रांसफर करने में मदद करती है. EPF पासबुक में EPF अकाउंट नंबर, पेंशन स्कीम का विवरण, संस्थान का नाम और आईडी, EPFO ऑफिस का ब्योरा दिया होता है. EPF पासबुक को हासिल करने के लिए EPFO की वेबसाइट पर रजिस्टर करना जरूरी है.
कैसे देख सकते हैं अपना ईपीएफ का ई-पासबुक?
ये अच्छी बात है कि ऐसी स्थिति में भी सब्सक्राइबर्स के पास अपना ई-पासबुक देखने की सुविधा उपलब्ध है. आप उमंग ऐप पर भी इसे एक्सेस कर सकते हैं. जानिए ये कैसे करना है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
- अपने फोन में UMANG ऐप डाउनलोड करिए और अकाउंट नहीं है तो साइन अप करिए.
- अब सर्च बार में EPFO लिखकर सर्च करिए.
- सर्विसेज़ की लिस्ट दिखेगी, उसमें 'view passbook' पर क्लिक करिए.
- अब अपना UAN नंबर डालिए और OTP डालकर सबमिट करिए.
- अब अपनी 'member ID' सेलेक्ट करिए और ईपासबुक को डाउनलोड करिए.
मोबाइल नंबर से भी हो जाएगा चेक
अगर आप उमंग ऐप डाउनलोड करके साइन अप नहीं कर रहे हैं तो आप अपने मोबाइल फोन के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर “EPFOHO UAN” SMS करना होगा. ये मैसेज उसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करना होगा, जिसे आपने ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड करा रखा है. आप इसी मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस कॉल भी दे सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:29 PM IST