EPFO: ईपीएफ अकाउंट से जुड़ा हर काम उमंग ऐप से करना है बेहद आसान, मिलती हैं ये सर्विस
EPFO: उमंग ऐप पर अगर आप ईपीएफ (epf account) से पेंशन पाते हैं तो आप अपने पासबुक की डिटेल जान सकते हैं. अपना जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं. अपनी शिकायत का स्टेटस भी जान सकते हैं.
ईपीएफओ की सर्विस एकमात्र उमंग ऐप पर उपलब्ध है.
ईपीएफओ की सर्विस एकमात्र उमंग ऐप पर उपलब्ध है.
EPFO: अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो जाहिर है आपका ईपीएफ अकाउंट (epf account) भी है. आप हर महीने अपनी सैलरी से पीएफ में एक तय अमाउंट का योगदान करते हैं. कभी-कभी आपको अपने ईपीएफ अकाउंट से जुड़े कुछ काम करने होते हैं. यह सारे काम आप चाहें तो भारत सरकार की ऑफिशियल उमंग ऐप (UMANG App) पर भी कर सकते हैं. ईपीएफओ की सर्विस एकमात्र उमंग ऐप पर उपलब्ध है.
कर्मचारी से जुड़ी कई सर्विस है उपलब्ध
उमंग ऐप पर कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सर्विस उपलब्ध है. इसमें आप पासबुक देख सकते हैं. क्लेम कर सकते हैं. किए गए क्लेम को ट्रैक कर सकते हैं. अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट और अलॉटमेंट जान सकते हैं. कोविड-19 क्लेम कर सकते हैं. फॉर्म 10सी यानी स्कीम सर्टिफिकेट ले सकते हैं.
#EPFO services on #UMANG App.#EPF #SocialSecurity #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/xpSpFwzMhE
— EPFO (@socialepfo) April 27, 2022
आम जानकारी भी ले सकते हैं
अगर आपको जानना हो कि आपके नजदीक ईपीएफओ (EPFO) का ऑफिस कहां है तो यह जान सकते हैं. अपने अकाउंट (epf account) की डीटेल एसएमएस और मिस्ड कॉल से जान सकते हैं. आप चाहें तो अपने रेमिटेंस की भी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप TRRN स्टेटस भी जान सकते हैं. ई-केवाईसी से जुड़ी सर्विस यानी आधार को भी लिंक करा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पेंशनर के लिए भी है सुविधा
उमंग ऐप (UMANG App) पर अगर आप ईपीएफ (epf account) से पेंशन पाते हैं तो आप अपने पासबुक की डिटेल जान सकते हैं. अपना जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप चाहें तो पेंशन पेमेंट ऑर्डर भी जमा कर सकते हैं. पेंशनर्स के अलावा अगर किसी ईपीएफ अकाउंट होल्डर को अपनी कोई शिकायत दर्ज करानी है तो वह भी हो सकता है. अपनी शिकायत को लेकर रिमाइंडर भी डाल सकते हैं. अपनी शिकायत का स्टेटस भी जान सकते हैं.
03:41 PM IST