ELSS vs Bank FD: टैक्स सेविंग के लिए कौन सा ऑप्शन है बेहतर? यहां समझिए फायदे की बात
ELSS vs Bank FD: टैक्स सेविंग FD में किए जाने वाले निवेश पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिलती है, लेकिन इस पर मिलने वाले ब्याज पर बैंक TDS काटते हैं. इस तरह की FD में 5 या 10 साल का लॉक-इन पीरियड होता है.
ELSS vs Bank FD: अगर आप लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बैंक FD और ELSS बेहतर विकल्प हो सकते हैं. लेकिन इन दोनों ही ऑप्शन में रिस्क और रिटर्न प्रोफाइल अलग-अलग हैं. FD में पहले से तय ब्याज मिलता है, जबिक ELSS से मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है. ऐसी कई बातें हैं जो हमें टैक्स सेविंग की प्लानिंग के समय समझनी चाहिए
टैक्स सेविंग होता है FD?
टैक्स सेविंग FD में किए जाने वाले निवेश पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिलती है, लेकिन इस पर मिलने वाले ब्याज पर बैंक TDS काटते हैं. इस तरह की FD में 5 या 10 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. फिलहाल टैक्स सेविंग FD पर 5-7 % का ब्याज मिल रहा है. हालांकि यह अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करता है. लॉक इन (Lock in period) को लेकर टैक्स सेविंग FD के नियम कड़े हैं. इसमें प्री-मैच्योर विड्रॉल का विकल्प मिलता ही नहीं है. भले ही आप एक साल के बाद इसमें पैसा जमा करने में असमर्थ हों लेकिन जो भी पैसा जमा होगा वो 5 या 10 साल बाद ही मिलेगा.
ELSS में मिलता है टैक्स डिडक्शन
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में लॉन्ग टर्म की जितनी भी टैक्स सेविंग स्कीम्स है, उनमें सबसे कम लॉक-इन पीरियड होता है. स्कीम में 3 साल का लॉक-इन होता है. यानी, 3 साल बाद आप स्कीम से बाहर निकल सकते हैं या फिर रिडीम करा सकते हैं. ELSS में निवेश करने पर सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है. इस सेक्शन के तहत 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर डिडक्शन का लाभ मिलता है.
दोनों में कौन है बेहतर विकल्प?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ELSS और बैंक FD में निवेश करके इनकम टैक्स बचाया जा सकता है. लेकिन टैक्स बचाने के लिए टैक्स सेविंग FD में बढ़ती महंगाई के बीच काफी कम रिटर्न मिलेगा. साथ ही FD पर मिलने वाले ब्याज पर TDS भी कटता है. वहीं अगर ELSS की बात करें तो इसने बीते कुछ सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है. इसमें निवेश करके भी आप टैक्स बचाने के साथ-साथ तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं. क्योंकि ELSS का रिटर्न बाजार की चाल पर निर्भर करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:53 PM IST