ELSS में निवेश है फायदे का सौदा, जानें पूरी प्रक्रिया, टैक्स छूट का भी ले सकते हैं फायदा
ELSS: ईएलएसएस फंड में निवेश पर आपको सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट दी जाती है. इसमें कम से कम 80% निवेश इक्विटी फंड में होता है. इस स्कीम में 3 साल का लॉक-इन पीरियड है.
ELSS फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बेहतर है. (जी बिजनेस)
ELSS फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बेहतर है. (जी बिजनेस)
म्यूचुअल फंड में निवेश से आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता ही है. आप म्यूचुअल फंड में निवेश से टैक्स भी बचा सकते हैं. अच्छे रिटर्न के साथ ही आपको टैक्स छूट का फायदा चाहिए तो आप ELSS फंड्स में निवेश कर सकते हैं. क्वॉन्ट कैपिटल के वाइस प्रेसिडेंट विकास पुरी से हम यहां जानते हैं कि ईएलएसएस में निवेश के क्या हैं फायदे और यह किन निवेशकों के लिए खास है.
ELSS क्या है
ELSS यानि इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम.
यह एक डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड है.
इसमें कम से कम 80% निवेश इक्विटी फंड में होता है.
साथ ही इसमें 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलता है.
इस स्कीम में 3 साल का लॉक-इन पीरियड है.
ईएलएसएस फंड में निवेश पर टैक्स छूट
ईएलएसएस फंड में निवेश पर आपको सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट दी जाती है.
इसमें आप 80C के तहत `1.5 लाख रुपये तक छूट ले सकते हैं.
आयकर की धारा 80C में ELSS के साथ कई स्कीम शामिल हैं.
सभी स्कीम पर मिलाकर `1.5 लाख तक छूट है
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसमें निवेश के क्या हैं फायदे?
ELSS में निवेश से टैक्स छूट मिलती है.
सबसे कम लॉक-इन पीरियड होता है.
इक्विटी में निवेश का फायदा मिलता है
पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट के मुकाबले ज्यादा रिटर्न
निवेश के लिए कई कंपनियों के विकल्प हैं
घर बैठे एजेंट की मदद से कर सकते हैं निवेश
सिर्फ 500 रुपये प्रति माह से कर सकते हैं शुरुआत
अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है
ELSS Vs अन्य टैक्स सेविंग स्कीम
ELSS की तरह ही PPF और NSC पर भी टैक्स छूट
5 साल की FD पर भी टैक्स छूट मिलती है
ELSS में सबसे कम लॉक-इम पीरियड होता है
PPF, टैक्स सेविंग FD में औसत 7 और 7.9% का सुरक्षिच रिटर्न
ELSS फंड का औसत रिटर्न 12% है
ELSS फंड में कैपिटन गेन का फायदा मिलता है
अन्य टैक्स सेविंग स्कीम में कैपिटल गेन नहीं होता
मैच्योरिटी से पहले ट्रांसफर संभव?
मैच्योरिटी से पहले निकासी संभव नहीं है
मैच्योरिटी से पहले ट्रांसफर करना भी संभव नहीं
निवेशक की मृत्यु होने पर नॉमिनी कर सकता है विद्ड्रॉ
नॉमिनी मैच्योरिटी से पहले निकासी कर सकता है
निवेश कम से कम 1 साल पुराना हो तभी निकासी संभव
किन निवेशकों के लिए बेहतर ELSS?
ELSS फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बेहतर
इक्विटी में निवेश तो लंबी अवधि में देते हैं अच्छे रिटर्न
लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए निवेश किया जा सकता है
जोखिम लेने वालों के लिए ELSS फंड काफी अच्छे
सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट उठाना चाहते हैं
कैसे करें निवेश?
अन्य म्यूचुअल फंड की तरह ही निवेश कर सकते हैं
ऑनलाइन डायरेक्ट निवेश किया जा सकता है
एजेंट के जरिये ELSS में निवेश भी संभव है
SIP के साथ ही एकमुश्त निवेश भी कर सकते हैं
07:21 PM IST